रविवार दिल्ली नेटवर्क
मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के सात दिनी स्पोर्ट्स, क्लचरल एंड टैलेंट इवेंट- एरिदमिया का 25 दिसंबर को होगा शंखनाद
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के सात दिनी स्पोर्ट्स, क्लचरल एंड टैलेंट इवेंट- एरिदमिया का 25 दिसंबर को शंखनाद होगा। एरिदमिया- 2025 में भावी डॉक्टर्स स्पोर्ट्स, क्लचरल एंड टैलेंट प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगे। एमबीबीएस के स्टुडेंट्स अपने सालाना इवेंट की तैयारियों में रात-दिन जुटे हैं। इंडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स के तहत क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल, वालीबाल, थ्रोबाल, बॉक्स क्रिकेट, टंग ऑफ वार, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, ट्रैक एंड फील्ड, टेबिल-टेनिस, स्कैश, आर्म रेसलिंग, पुश-अप्स, कैरम, चेस आदि की प्रतियोगिताएं होंगी। न केवल हर इवेंट की जिम्मेदारी सौंप दी गई है, बल्कि निर्णायक मंडल को भी अंतिम रूप दे दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए पैथोलॉजी की एचओडी एवम् एरिदमिया- 2025 की कन्वीनर प्रो. सीमा अवस्थी ने बताया, कल्चर इवेंट के तहत गिफ्ट वार्पिंग, ग्लास पेंटिंग, आर्ट ऐग्जिबेशन, डिबेट, ट्रेजर हंट, पिक्शनरी, कॉमेडी स्किट, कॉमिक बुक मेकिंग, मीम मेकिंग, ऐड मेकिंग, रील मेकिंग, शिल्पकारी, फोटोग्राफी, जबकि इवनिंग एंड नाइट इवेंट में सोलो डांस, डुएट डांस, ग्रुप डांस, सोलो सिंगिंग, डुएट सिंगिंग, ग्रुप सिंगिंग, टैलेंट हंट, फैशन शो आदि की प्रतियोगिताएं होंगी। कार्यक्रम का समापन 31 दिसंबर को होगा। उल्लेखनीय है, अमूमन मेडिकल कॉलेज हर साल एरिदमिया दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ही सेलिब्रेट करता है। कैंपस में ऑडी से लेकर पवेलियन, इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स तक रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा जाता है। एरिदमिया- 2025 में स्पोर्ट्स, क्लचरल एंड टैलेंट प्रतियोगिताओं के तहत भावी डॉक्टर्स रात-दिन अपना टैलेंट दिखाते हैं।





