जी 20 सम्मेलन : 21 लाख रुपए प्रति दिन पर भी दिल्ली के पांच सितारा होटल में नहीं मिल रहे कमरे

संदीप ठाकुर

दिल्ली के किसी भी फाइव स्टार,थ्री स्टार,टू स्टार और नॉन स्टार होटल्स
में कमरे खाली नहीं हैं। वजह है जी-20 सम्मेलन जो आगामी 9 और 10 सितंबर
काे राजधानी में होने जा रहा है। तमाम होटल ताज पैलेस, ताज मानसिंह,
आईटीसी मौर्य, शांग्रीला, ली मेरिडियन, लीला, ललित, इंपीरियल आदि अमेरिकी
राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ब्रिटेन के
प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और जापानी प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और उनके
प्रतिनिधिमंडलों के साथ-साथ विश्व के अन्य नेताओं के लिए बुक हाे चुके
हैं । दिल्ली में सभी शीर्ष पांच सितारा होटल के दरवाजे 6 से 12 सितंबर
तक आम यात्रियों के लिए बंद रहेंगे।

डिमांड और सप्लाई की थ्योरी काे सार्थक करते हुए होटलों के सुइट्स और
कमरों की दरों में रॉकेट की तरह उछाल आया है । होटल इंडस्ट्री से जुड़े
लाेगाें में चर्चा है कि अतिथि देशों में से एक ने अपने सरकार के प्रमुख
के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एयरोसिटी में एक
होटल में सबसे अच्छा सुइट बुक करने का प्रयास किया,तो प्रति रात एक कमरे
(सुइट) की दर 18 से 21 लाख रुपये बताई गई। इसके बाद उस अतिथि देश ने
साकेत के एक होटल में अपने प्रतिनिधिमंडल के लिए कमरे बुक किए। गौरतलब है
कि साकेत का यह होटल गणमान्य व्यक्तियों के दौरे के लिए स्वीकृत होटलों
की सूची में नहीं है। पी-5 देश के मिशन को जनपथ के पास स्थित एक होटल के
मुख्य सुइट के लिए एक रात का लगभग 15 लाख रुपये किराया बताया गया है। G7
सदस्य देश को चाणक्यपुरी के राजनयिक एन्क्लेव के पास एक होटल आवंटित किया
गया था, लेकिन एक शीर्ष सुइट के लिए प्रति रात 7 लाख की दर बताई गई।

हाेटल इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने बताया कि G-20 शिखर सम्मेलन में
हिस्सा लेने के लिए आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए आईटीसी
ग्रुप के होटल मौर्या शेरेटन में 400 से अधिक कमरे बुक किए जा चुके हैं।
होटल के महलनुमा ग्रैंड प्रेजिडेंशियल सुइट में अमेरिकी राष्ट्रपति और
दूसरे कमरों उनके साथ आने वाले तमाम अधिकारी ठहरेंगे । मौर्या में पहले
भी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश, बिल क्लिंटन, बराक
ओबामा ठहर चुके हैं। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के लिए आईटीसी मौर्या के
पास वाले ताज पैलेस को बुक किया गया है। इस होटल के अधिकतर कमरे में चीनी
राष्ट्रपति और उनके सहयोगियों ठहरेंगे। इसी होटल में चीन के अलावा यूएई
और ब्राजील से आए मेहमान भी रुकेंगे। होटल शांग्रीला में ब्रिटेन के
प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ठहरेंगे । इसी होटल में जर्मनी के मेहमान भी
रुकेंगे। दिल्ली का होटल क्लेरिजस फ्रांस के राष्ट्रपति के लिए बुक किया
गया है। इस पूरे होटल में फ्रांस के राष्ट्रपति और उनके साथ आए सहयोगी
रुकेंगे। होटल इंपीरियल ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और उनके सहयोगियों
के लिए बुक किया गया है। रूसी राष्ट्रपति के लिए होटल ओबेरॉय रखा गया है।
इसी होटल में तुर्की से आए मेहमान भी रहेंगे।

होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि जी 20 देश में आयोजित
अब तक के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है और कोविड के बाद का तो सबसे
बड़ा आयोजन है। इससे होटल इंडस्ट्री को बड़ा उछाल मिलेगा। सिर्फ फाइव
स्टार होटल्स ही नहीं, बल्कि तीन सितारा और उससे ऊपर के सभी होटलों की भी
जोरदार मांग है। वीवीआईपी और वीआईपी के अलावा, शिखर सम्मेलन के लिए सहायक
कर्मचारियों,एयर क्रू, प्रोटोकॉल टीमों और पत्रकारों की बड़ी टीमें भारत
आ रही हैं। उनके ठहरने की व्यवस्था इन होटलों में की गई है।