रविवार दिल्ली नेटवर्क
बतौर मुख्य चुनाव अधिकारी तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन की देखरेख में हुए श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के चुनाव
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के चुनाव में दिल्ली के श्री गजराज जैन निर्विरोध पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष चुए गए। संविधान के मुताबिक महासभा के बतौर अध्यक्ष धर्म सरंक्षिणी, तीर्थं संरक्षिणी और श्रुत संरक्षिणी महासभा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं, जबकि श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला महासभा की अध्यक्षा श्रीमती सरिता महेन्द्र के. जैन को चुना गया। बतौर मुख्य चुनाव अधिकारी टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन की देखरेख में ये चुनाव हुए। उल्लेखनीय है, सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए हैं। इससे पूर्व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन और मंगलाचरण के संग कार्यक्रम का ऑडिटोरियम में शंखनाद हुआ। सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य चुनाव अधिकारी कुलाधिपति श्री सुरेश जैन के संग-संग दिगंबर महासभा के श्री गजराज जैन, श्री अरविंद लोहाडिया, श्री प्रकाश बड़जात्या, श्री पवन गोधा आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। टीएमयू की फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन, श्रीमती ऋचा जैन की भी इस सुअवसर पर उल्लेखनीय उपस्थिति रही। टीएमयू के वीसी प्रो. वीके जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए यूनिवर्सिटी की प्रगति और विकास यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। संचालन डॉ. निर्मल कुमार जैन ने किया।
टीएमयू कुलाधिपति ने की युवाओं की प्रबल पैरोकारी
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने कहा, श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा केवल 131 साल की होने से बड़ी नहीं होती है। हमें इसे और बड़ा करना होगा। हमें अपने अतीत और वर्तमान पर गर्व करने से ज्यादा यह सोचना होगा कि इसका भविष्य कैसे बनाएं। कुलाधिपति के संग टीएमयू के जीवीसी श्री मनीष जैन ने भी युवाओं की प्रबल पैरोकारी करते हुए कहा, महासभा के उज्जवल भविष्य के लिए हमें इसमें युवाओं को लाना होगा। हम सीनियर लोगों को कुर्सियों का मोह त्यागकर भविष्य के लिए युवाओं को तैयार करना होगा। हमें ऐसे युवाओं को आगे लाना होगा जो पैसे के संग-संग अपना विवेक और समय भी महासभा को दें। चुनाव अधिकारी- श्री गजेन्द्र बैज, श्री अनुज जैन के अलावा मुरादाबाद जैन समाज के अध्यक्ष श्री अनिल जैन, अमरोहा जैन समाज के अध्यक्ष श्री योगेश जैन, डॉ. कल्पना जैन, अमरोहा की नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती शशि जैन के संग-संग देशभर के जैन समाज के प्रतिनिधि शामिल रहे।
दिगम्बर जैन महिला महासभा की संयुक्त महामंत्री चुनी गईं ऋचा जैन
श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला महासभा की कार्याध्यक्षा श्रीमती रजनी बाकलीवाल और श्रीमती संध्या सेठी को बनाया गया। श्रीमती सुधा जैन और श्रीमती नीलम जैन उपाध्यक्षा चुनी गई। श्रीमती ज्योत्सना जैन महामंत्री तो तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की श्रीमती ऋचा जैन संयुक्त महामंत्री बनीं। श्रीमती अनु लोहाड़िया को कोषाध्यक्ष बनाया गया। श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन धर्म सरंक्षिणी के कार्याध्यक्ष श्री महिपाल पहाडिया को चुना गया। श्री अजीत जैन चंदवाल, श्री अशोक जैन छाबड़ा, श्री मनोज काला, श्री अनिल जैन, श्री अरविंद जैन, श्री कमल बाबू जैन, श्री हेमचंद जैन श्री सुंदर लाल जैन को उपाध्यक्ष चुना गया। महामंत्री की जिम्मेदारी श्री पवन जैन, जबकि संयुक्त महामंत्री की जिम्मेदारी श्री अशोक जेटावत, श्री संजय कुमार पाटनी, श्री प्रमोद जैन और श्री संदीप जैन को सौंपी गई। श्री प्रकाश बोरा को कोषाध्यक्ष और श्री विनीत जैन सह कोषाध्यक्ष चुने गए।
श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा की दीगर जिम्मेदारी
श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ संरक्षिणी महासभा के कार्याध्यक्ष की कमान श्री महेन्द्र कुमार जैन और श्री धर्म चंद पहाडिया को सौपी गई। श्री टीके वैद्य, श्री अभय कुमार साह, श्री संजीव जैन, श्री अशोक कुमार चूंड़ीवाल, श्री विकास जैन को उपाध्यक्ष बनाया गया। महामंत्री पद की जिम्मेदारी श्री राज कुमार सेठी को मिली, तो श्री कमल कुमार जैन और श्री सुभाष चंद जैन को संयुक्त महामंत्री का पदभार सौंपा गया। श्री सुशील कुमार बाकलीवाल को कोषाध्यक्ष पद की अहम जिम्मेदारी दी गई। श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन श्रुत संरक्षिणी महासभा के श्री प्रवीन कुमार जैन और श्री गजेन्द्र पाटनी कार्याध्यक्ष चुने गए। उपाध्यक्ष श्री इंद्रेश कुमार जैन, श्री सुबोध जैन, श्री श्याम लाल जैन बनाए गए। श्री शरद राज कासलीवाल को महामंत्री चुना गया, जबकि संयुक्त महामंत्री श्री राजेन्द्र प्रसाद कोठारी को चुना गया। श्री प्रकाश चंद बोरा कोषाध्यक्ष बने।





