
रविवार दिल्ली नेटवर्क
चित्रकूट : माफिया मुख्तार अंसारी के पुत्र विधायक अब्बास अंसारी समेत पांच के खिलाफ सदर कोतवाली कर्वी में गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज की गई है। चित्रकूट जेल में बंद रहने के दौरान विधायक अब्बास अंसारी जेल से एक गैंग संचालित कर उन पर वसूली करने का आरोप है। गैंग में एक सपा नेता भी शामिल है। सदर कोतवाल उपेंद्र सिंह की तहरीर पर गैंग में शामिल विधायक अब्बास अंसारी, गाजीपुर निवासी उसका चालक नियाज अंसारी, कर्वी के सपा नेता फराज खान, कैंटीन व्यवस्थापक रहे कर्वी के नवनीत सचान व एकांउटेंट वाराणसी के शहबाज आलम खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस समय विधायक अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद हैं।