हिंडनबर्ग के जोरदार झटके से गौतम अडानी का 60 प्रतिशत नेट वर्थ स्वाहा

संदीप ठाकुर

बाहर बाहर से देखने में सब सामान्य लग रहा हाे लेकिन सच्चाई यह है कि
विगत 24 जनवरी को आई हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप की
चूलें हिला कर रख दी है। पिछले एक साल में उन्हें हर हफ्ते करीब 3,000
करोड़ रुपये की चपत लगी है।अडानी ग्रुप की नेटवर्थ में पीक लेवल से 60
फीसदी की गिरावट आई है। ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है। अडानी की
नेटवर्थ अब 53 अरब डॉलर रह गई है। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में
दूसरे नंबर से खिसककर 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं।यह खुलासा गत 21 मार्च
को जारी हुरून इंडिया की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक अडानी
की नेटवर्थ में 28 अरब डॉलर की गिरावट आई है और उनके हाथ से भारत के सबसे
अमीर शख्स का तमगा भी छिन गया है।

हुरून इंडिया ने कहा कि गौतम अडानी और उनके परिवार की नेटवर्थ में 35
फीसदी गिरावट आई है। जनवरी में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद
अडानी परिवार की नेटवर्थ अपने पीक लेवल से 60 फीसदी कम हो गई है। अडानी
के साथ-साथ अंबानी की नेटवर्थ में भी भारी गिरावट आई है। इस दौरान अडानी
ने 28 अरब डॉलर गंवाए हैं और उनकी नेटवर्थ अब 53 अरब डॉलर रह गई है।
पिछले एक साल में अडानी की नेटवर्थ में 35 फीसदी गिरावट आई है जबकि
अंबानी की नेटवर्थ 20 फीसदी कम हुई है। अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट
में नौवें नंबर पर हैं। डी मार्ट के नाम से रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी
एवेन्यू सुपरमार्ट्स के राधाकिशन दमानी और उनके परिवार की नेटवर्थ में इस
दौरान 30 फीसदी गिरावट आई है। उनकी नेटवर्थ अब 16 अरब डॉलर रह गई है और
वह दुनिया के टॉप 100 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। कोटक महिंद्रा
बैंक के सीईओ उदय कोटक की नेटवर्थ इस दौरान 13 फीसदी गिरावट के साथ 14
अरब डॉलर रह गई है। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 135 वें नंबर पर
हैं । वैक्सीन किंग के नाम से मशहूर सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस पूनावाला
की वेल्थ पिछले एक साल में चार फीसदी बढ़कर 27 अरब डॉलर पहुंच गई है।

हुरून की ग्लोबल लिस्ट में 187 भारतीय बिलिनेयर हैं। यानी इन लोगों के
पास 8000 करोड़ रुपये से अधिक नेटवर्थ है। भारत से ज्यादा बिलिनेयर केवल
अमेरिका और चीन में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच साल से दुनिया के
अरबपतियों की लिस्ट में भारत का योगदान लगातार बढ़ रहा है। फिलहाल इसमें
भारत का योगदान 8 प्रतिशत पहुंच गया है जो पांच साल पहले 4.9 प्रतिशत था।
हुरुन इंडिया की ताजा सूची में बिलियनेयर्स की संख्या में 8% गिरावट आई
है और गत वर्ष के मुकाबले उनकी कुल वेल्थ में 10 प्रतिशत गिरावट आई है।
कुल 1,078 बिलियनेयर्स की वेल्थ इस दौरान बढ़ी है। इनमें 176 नए चेहरे
हैं। इसी तरह 2,479 बिलियनेयर्स की नेटवर्थ में गिरावट आई है या कोई
बदलाव नहीं हुआ है। 445 लोग इस सूची से बाहर हो गए हैं।