रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से क्रिकेट सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज शुरू होने में अब 10 दिन भी नहीं बचे हैं। लेकिन अभी तक सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान नहीं हुआ है। वहीं, श्रीलंका की ओर से इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की गई है।
संभावित टीम की बात करें तो सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या समेत विश्व कप विजेताओं की वापसी संभव है। सूर्यकुमार यादव या हार्दिक पंड्या भारतीय टी20 टीम के कप्तान हो सकते हैं। आइए जानते हैं कब शुरू होगी ये सीरीज, मैच का समय।
भारत-श्रीलंका सीरीज कब शुरू हो रही है?
भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय सीरीज 27 जुलाई से शुरू हो रही है। पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी और फिर वनडे सीरीज। पल्लेकल में तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद वनडे सीरीज कोलंबो में खेली जाएगी।
कितने बजे शुरू होंगे भारत-श्रीलंका मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे। वनडे मैच दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगे।
गौतम गंभीर के लिए एक नई शुरुआत
भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज से गौतम गंभीर एक नई शुरुआत कर रहे हैं। पहले एक खिलाड़ी के तौर पर और अब एक कोच के तौर पर वह इस सीरीज से एक नई शुरुआत कर रहे हैं। बीसीसीआई ने गंभीर को 2027 तक टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया है। गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है।