जीडीए वीसी ‘अतुल वत्स’ ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए किया जगह-जगह पौधरोपण

GDA VC 'Atul Vats' planted saplings at various places to make the city clean

दीपक कुमार त्यागी

  • पौधारोपण के इस कार्यक्रम में पर्यावरण के प्रति शहर के आम नागरिकों को जागरूक करने की दृष्टि से जन सहभागिता अभियान के साथ जीडीए वीसी अतुल वत्स ने किया पौधरोपण
  • स्कूल के बच्चों को पौधे बांट कर के जीडीए वीसी ‘अतुल वत्स’ ने किया पर्यावरण की सुरक्षा करने के प्रति जागरूक

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाह्न पर उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के अन्तर्गत गाजियाबाद शहर को अधिक हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए और पर्यावरण के प्रति शहर के आम नागरिकों को जागरूक करने की दृष्टि से जन सहभागिता अभियान के अन्तर्गत 20 जुलाई 2024 को एक दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम (एक पेड़ माँ के नाम) के अन्तर्गत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर शहर में प्राधिकरण के द्वारा वृहद पौधारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एवं सचिव, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा पौधारोपण के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शासन के लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण प्राधिकरण एवं शहर में कार्यरत अन्य कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रजाति के पीपल, नीम, अर्जुन, जामुन, गुलमोहर, अमलताश के साथ-साथ फलदार पौधे लगाये गये।

इसके अतिरिक्त गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा मुधबन-बापूधाम, आदित्य वर्ल्ड सिटी, एन0एच0-24, गाजियाबाद व अन्य कार्य स्थलों पर बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया। अतुल वत्स उपाध्यक्ष, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा रोटरी क्लब के आमंत्रण पर आम जन-मानस को जोडने हेतु एवं स्कूली बच्चों में पर्यावरण व वृक्षों के प्रति उत्साह एवं लगाव जागृत करने के उददेश्य से रोटरी क्लब द्वारा जे0के0जी0 स्कूल, विजयनगर, गाजियाबाद में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बच्चों को एक-एक पौधा प्राधिकरण की ओर से उपलब्ध कराते हुए स्वयं भी रोटरी क्लब के सदस्यों व स्कूल प्रबंधन कमेटी एवं शिक्षकों के साथ पौधारोपण किया गया तथा वन विभाग द्वारा आयोजित “पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ-2024” कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करते हुए ज़िला प्रशासन के साथ भी पोधारोपण किया गया।