जनरल डॉ. वी.के. सिंह” ने बेंगलुरु में आयोजित “सड़क सुरक्षा सम्मेलन” में लोगों को किया जागरूक

दीपक कुमार त्यागी

कर्नाटक में चल रही “केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय” और “एनएचएआई” की विभिन्न परियोजनाओं की विस्तार से की समीक्षा

बेंगलुरु  : बेंगलुरु में आयोजित “सड़क सुरक्षा सम्मेलन 2023” कार्यक्रम में गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन व नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम केन्द्रीय राज्यमंत्री मंत्री डॉ. सिंह ने सबसे पहले दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया, उसके पश्चात उन्होंने सभागार में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से सम्बोधित करते हुए जागरूक किया और सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे भारत सरकार के प्रयासों के बारे में विस्तार से लोगों को बताया। इस कार्यक्रम से पहले केन्द्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने कर्नाटक में चल रही “केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय” और “एनएचएआई” (NHAI) के द्वारा चल रही विभिन्न परियोजनाओं के लिए आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए, सभी परियोजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।