पिलात की हैट-ट्रिक से जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक सेमीफाइनल में दी शिकस्त

सत्येन्द्र पाल सिंह

भुवनेश्वर : जर्मनी ने फिर दिखाया की वह जीवट का दूसरा नाम है। जर्मनी के सामने ऑस्ट्रेलिया की हॉकी की कलाकारी धरी की धरी रह गई। दुनिया के खतरनाक ड्रैग फ्लिकर गोंजालो पिलात की पेनल्टी कॉर्नर पर जमाई हैट-ट्रिक तथा चतुर स्कीमर निकल्स वेलन के खेल खत्म होने से महज मिनट भर पहले दागे बेहतरीन मैदानी गोल की बदौलत दुनिया की चौथे नंबर की टीम जर्मनी ने तीन बार पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के बेहद रोमांचक सांस रोक देने वाले सेमीफाइनल में शुक्रवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में 4-3 से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार दूसरे विश्व कप में सेमीफाइनल में हार गई। 2016 में अर्र्जेटीना को पहली बार ओलंपिक का स्वर्ण जिताने में उसकी जीत के हीरो रहे गोंजालो पिलात ने अपने ‘नए देशÓ जर्मनी को फाइनल में पहुंचाने में अहम अदा की।

जेरमी हेवर्ड के दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर 11 वें मिनट और नाथन एफ्राउमस के 26 वें मिनट दागे मैदानी गोल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की बढ़त हासिल की। गोंजालो पिलात ने तीसरे क्वॉर्टर के 12वें और चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के छठे मिनट में सातवें और 12 वें पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल जर्मनी को दो-दो की बराबरी दिलाई। ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर अपनी पकड़ खोता दिखा। ब्लैक गोवर्स ने खेल खत्म होने से तीन मिनट पहले मिले पांचवें पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से आगे उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जगाई। अपने मिजाज के मुताबिक अगले ही मिनट निकल्स वेलन दाएं से तेजी से गेंद को लेकर डी में घसे उनके शॉट पर जैक हार्वी के पैर पर लगी और इस मिले आखिरी पेनल्टी कॉर्नर पर पिलात ने एक बार फिर अचूक निशाना अपनी हैट-ट्रिक पूरी जर्मनी को खेल खत्म होने से दो मिनट पहले एक-एक की बराबरी दिला दी। टॉम ग्रैमबुश के दाएं से तेज क्रॉस पर निकल्स वेलन ने डी में पहुंच तेज वॉली लगा गोल कर जर्मनी को 4-3 से जीत दिला कर फाइनल में पहुंचा दिया।

कप्तान एडी आकेनडेन की अगुआई में ब्लैक गोवर्स, डैनियल बील, नाथन एफ्राउमस से सज्जित ऑस्ट्रेलिया की अग्रिम पंक्ति के दोनों छोर से लहरों के से हमलों की रणनीति बेहद मजबूत चौकसी के लिए ख्यात जर्मनी के खिलाफ कारगर रही। बराबर हमले बोल पहले मिनट में पहले पेनल्टी कॉर्नर पर निशाना चूकने के बाद जेरमी हेवर्ड ने मैच के 11 वें मिनट में पहले कॉर्नर पर दनदनाता जमीनी शॉट जमा गोल कर ऑस्ट्रेलिया का खाता खोला। जर्मनी के स्ट्राइकर निकल्स वेलन, थीज प्रिंस और हानेज मुलर ने गेंद को अपने कब्जे में जवाबी हमले बराबरी पाने की कोशिश मे दूसरे क्वॉर्टर में दो पेनल्टी कॉर्नर जरूर हासिल किए लेकिन इस पर खतरनाक ड्रैग फ्लिकर गोंजालो पिलात के निशाने दोनों मौकों पर लक्ष्य चूक गए। टिम विकहैम ने जर्मनी के हमले को नाकाम कर जवाबी हमला बोलते हुए गेंद को जोशुआ बेल्टस के लिए बढ़ाया और उनसे डी में गेंद संभाल नौजवान नाथन एफ्राउमस ने लपक कर गोल में डाल ऑस्ट्रेलिया को मैच के 26 वें मिनट में 2-0 की बढ़त दिला मैच पर उसकी मजबूत पकड़ बना दी। जर्मनी के डै्रग फ्लिकर गोंजालो पिलात हाफ टाइम से दो मिनट पहले मिले तीसरे पेनल्टी कॉर्नर गोलस्तंभ के बाहर गेंद बाहर गेंद मार गोल करने का मौका गंवा बैठे।

जर्मनी ने दो गोल से पिछडऩे के बाद मैच में वापसी के लिए तीसरे क्वॉर्टर में अपनी रणनीति बदल कर सीधे ऑस्ट्रेलिया के गोल पर शुरू से मले बोलने की रणनीति अपनाई। थियो हेनरिक ने तेज शॉट डी में लिया और गेंद ऑस्ट्रेलिया के जैक व्हिटन के पैर पर लगी और अंपायर ने जर्मनी को पेनल्टी स्ट्रोक दिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के रेफरल पर विडियो अंपायर ने फैसला पलट दिया। जर्मनी को तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से तीन मिनट पहले मिले लगातार पांचवें और कुल सातवें पेनल्टी कॉर्नर पर अंतत: गोंजालो पिलात ने गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया। क्रिस्टोफर रुइर ,निकल्स वेलन और कप्तान मैट ग्रैमबुश का बराबर ऑस्ट्रेलिया के गोल पर दबाव बनाना जर्मनी के काम आया। गोंजालो पिलात ने खेल खत्म होने से नौ मिनट पहले मिले मैच के 12वें पेनल्टी कॉर्नर पर अचूक ड्रैग फ्लिक से गोल कर जर्मनी को दो-दो की बराबरी दिला दी। खेल खत्म होने से मिनट भर पहले अंतिम पेनल्टी पर पिलात ने अपनी हैट-ट्रिक पूरी कर जर्मनी को तीन-तीन की बराबरी दिला। निकल्स वेलन ने अगले ही मिनट टॉम ग्रैमबुश के क्रॉस पर गेंद डी में संभाल तेज वॉली जमा गोल कर 4-3 से जीत के साथ फाइनल में पहुंचा दिया।