जर्मनी हारी बाजी पलट शूटआउट में इंग्लैंड को हरा सेमीफाइनल में

मैटस ग्रैमबुश व टॉम ग्रैमबुश के आखिरी मिनट में गोल से जर्मनी ने बराबरी पाई

सत्येन्द्र पाल सिंह

भुवनेश्वर : अंत तक हार न मानने का जज्बा दिखा मैटस ग्रैमबुश तथा टॉम ग्रैमबुश के आखिरी तीन मिनट में दागे एक एक गोल की बदौलत हारी बाजी पलट कर जर्मनी ने निर्धारित समय तक दो दो बराबरी पाने के बाद शूटआउट में इंग्लैंड को बुधवार को यहां 4-3 से हराकर 15 वें एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। इंग्लैंड का लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में सपना आखिरी तीन मिनट की गंवाई एकाग्रता के कारण टूट गया।

खेल खत्म होने से चार मिनट पहले जस्टिन वीगेंड पेनल्टी स्ट्रोक पर गेंद को गोलस्तंभ के उपर मार गोल करने का मौका गंवाने के बाद जर्मनी ने अगले दो मिनट दो गोल कर निर्धारित समय में दो-दो की बराबरी पा ली। जैकरे वॉलेस के बेहतरीन मैदानी तथा फिल एंसल के पेनल्टी कॉर्नर दागे एक-एक गोल की बदौलत इंग्लैंड ने २-0 की बढ़त को 57 मिनट तक बरकरार रखा। क्रिस्टोफर रुइर, निकल्स वेलन, मैट ग्रैमबुश ने आखिरी पांच मिनट में दनादन हमले बोल जर्मनी को दो पेनल्टी स्ट्रोक दिलाए। जस्टिन वीगेंड के 57 वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर चूकने के बाद कप्तान मैटस ग्रैमबुश के बढिय़ा मैदानी तथा टॉम ग्रैमबुश के दूसरे पेनल्टी स्ट्रोक पर दागे गोल से निर्धारित समय में 2-2 की बराबरी पा ली।

जर्मनी का शूटआउट में अलेक्जेंडर स्टैडलर की जगह बतौर गोलरक्षक ज्यां पॉल डेनबर्ग को उतारना उसकी तुरुप चाल साबित हुआ। शूटआउट में जर्मनी के लिए निकल्स वेलन, हानेज मुलर, थीज प्रिंज और क्रिस्टोफर रुइर ने शुरू के चार प्रयास में गोल किए। वहीं इंग्लैंड के लिए जेम्स एलबरी,जैकरे वालेस ने शुरू के दो तथा फिल रोपर ने चौथे प्रयास को गोल में बदला। इंग्लैंड के डेविड गाडफील्ड के तीसरे और लियाम एंसल अंतिम प्रयासों को गोलरक्षक डेनबर्ग ने रोक कर जर्मनी को अंतिम चार में पहुंचा दिया।
विल कानन के दाएं से गेंद डी में दिए क्रॉस पर जैकरे वॉलेस ने अचूक निशाना जमा गोल का इंग्लैंड का खाता खोला। क्रिस्टोफर रुइर, निकल्स वेलन और थीज प्रिंस ने दोनों छोर से हमले बोले और जर्मनी को दूसरे क्वॉर्टर में तीन पेनल्टी कॉर्नर दिलाए लेकिन एक को भी गोल में नहीं बदल पाया। चौथे पेनल्टी कॉर्नर को लियाम एंसल ने गोल में बदल इंग्लैंड को 2-0 से आगे कर उसकी मैच पर पकड़ और मजबूत कर दी। चौथे और अंतिम क्वॉर्टर में जर्मनी का बराबरी पाने की कोशिश में अपने गोलरक्षक अलेक्जेंडर स्टैडलर को पूरे 11 खिलाडिय़ों को हमलों पर लगाना काम आया। जर्मनी के 57 मिनट में पहला पेनल्टी स्ट्रोक हासिल किया लेकिन जस्टन वीगेंड गोलस्तंभ पर गेंद को मार मौका गंवा बैठे। जर्मनी ने क्रिस्टोफर रूइर और टॉम ग्रैमबुश की अगुआई में इंग्लैंड के गोल पर हमले जारी रखे। जर्मनी के कप्तान मैटस ग्रैमबुश ने मैच के 58 वें मिनट में बेहतरीन मैदानी गोल कर स्कोर 1-2 किया। अगले ही मिनट टॉम ग्रैमबुश को डी के भीतर गलत ढंग से रोकने पर मिले पेनल्टी स्ट्रोक को खुद उन्होंने ही गोल में बदल कर जर्मनी को निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी दिलाने के साथ शूटआउट में खींच दिया। जर्मनी ने शूटआउट में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली।