पहली बार फाइनल में पहुंची स्पेन का खिताब जीतने का सपना टूटा
सत्येन्द्र पाल सिंह
चेन्नै : चैंपियन जर्मनी ने निर्धारित समय में एक एक की बाद 14 वे14 वें एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2025 के फाइनल में स्पेन को बुधवार को यहां मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में शूटआउट में 3-2 से हरा कर आठवीं बार खिताब जीत कर अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखा। जर्मनी ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता है। पहली बार फाइनल में पहुंची स्पेन की जूनियर टीम का खिताब जीतने का सपना फिर टूट गया। जर्मंनी की तारीफ करनी होगी दो दूसरे क्वॉर्टर में बढ़त लेने और तीसरे में बराबरी पर मजबूर किए जाने के बावजूद उसने अपने किले की बेहद मजबूत चौकसी कर फाइनल में शटआउट में खींचने और शुरू के दो प्रयासों में जोनास वॉन जर्सम के प्रयासों को स्पेन के गोलरक्षक जान कैपलडेस द्वारा रोके जाने के बावजूद अगले तीन प्रयासों में बेनडिक्ट जेयर, एलक वान शेरविन व कप्तान बेन हैशबाख के गोल की बदौलत जीत हासिल की। स्पेन के लिए पाब्लो रोमन ने दूसरे और जुआन प्राडो ने चौथे प्रयास में गोल किए जबकि पेरे अमात पहले, अलेक्सिज बोजिल तीसरे और आंद्रेज मेदिना पांचवें और आखिरी प्रयास में नाकाम रहे।
स्ट्राइकर जस्टेग वरवेग ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने से पांच मिनट पहले गोल कर जर्मनी का खाता खोला। निकोलस मस्ट्रोज ने तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में गोल कर जर्मनी को एक एक की बराबरी दिला दी। स्पेन को पांच और जर्मनी को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन कोई भी टीम इन्हे गोल में बदलने में नाकाम रही। जर्मनी के गोलररक्षक जेस्पर डीजर और स्पेन के गोलरक्षकजान कैपलेडेस ने अपने अपने किले की मजबूती से चौकसी की बस एक एक गोल ही खाया।





