जर्मनी ने बेल्जियम का सपना तोड़ 17 बरस बाद फिर जीता हॉकी विश्व कप

सत्येन्द्र पाल सिंह

भुवनेश्वर : दुनिया की तीसरे नंबर की टीम जर्मनी के जीवट की एफआईएच रैंकिंग में अपने से एक पायदान उपर बेल्जियम के अनुभव पर जीत हुई। जर्मनी ने लगातार तीसरी बार 0-2 से पिछडऩे के बाजी पलटते हुए बेल्जियम का खिताब बरकरार रखने का सपना तोड़ते हुए उसे रविवार को यहां 15 वें एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के सांस रोक देने वाले रोमांचक फाइनल में निर्धारित समय में तीन-तीन के बाद शूटआउट में भी तीन-तीन की बराबरी के बाद सडनडेथ में 2-1 से हरा खिताब जीत लिया। पूल बी में जर्मनी और बेल्जियम ने अपना मैच दो-दो गोल से ड्रॉ खेला था। जर्मनी के टॉम ग्रैमबुश ने यदि फाइनल में यहां कलिंगा स्टेडियम में दूसरे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल का मौका नहीं चूका तो जर्मनी की टीम निर्धारित समय में फाइनल जीत सकती थी। 2002 और 2006 की चैंपियन जर्मनी ने 17 बरस के लंबे अंतराल के बाद फिर विश्व कप चैंपियन बनने का गौरव पाया। सबसे ज्यादा चार बार विश्व कप पाकिस्तान ने जीता है। जर्मनी रविवार को खिताब जीतने के साथ नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीन तीन बार विश्व कप जीतने की बराबरी कर ली। जर्मनी ने क्वॉर्टर फाइनल में इंग्लैंड को 0-2 से पिछडऩे के आखिर के दो मिनट में दो -दो की बराबरी के बाद शूटआउट में 4-3 से तथा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 0-2 से पिछडऩे के बाद दो दो की बराबरी करने के आखिर के दो मिनट में दो गोल कर 4-3 से जीत दर्ज की थी।

स्ट्राइकर निकल्स वेलन, क्रिस्टोफर रुइर और थीज प्रिंस तथा कप्तान मैट ग्रैमबुश ने बेहतरीन तालमेल से खेल जर्मनी की फाइनल में बेल्जियम के खिलाफ 0-2 से पिछडऩे के बाद वापसी ही नहीं कराई बल्कि तीसरे क्वॉर्टर के शुरू में उसे 3-2 से बढ़त दिला उसकी निर्धारित समय में फाइनल की जीत उम्मीद जगाई फ्लोरेंट वॉन अबूल और तोंगुए कजिंस के बेहतरीन मैदानी गोल से नौ मिनट में बेल्जियम ने 2-0 की बढ़त ले ली। जर्मनी के निकल्स वेलन ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 1-2 किया। गोंजालो पिलात ने तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल जर्मनी को दो-दो की बराबरी दिलाई। मैटस ग्रैमबुश ने चौथे और अंतिम क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में बढिय़ा मैदानी गोल कर जर्मनी ने 3-2 की बढ़त ली। अनुभवी टॉम बून ने खेल खत्म होने से दो मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर बेल्जियम को तीन-तीन की बराबरी दिला।

शूटआउट में जर्मनी का अलेक्जेंडर स्टैडलर की जगह ज्यां पॉल डेनबर्ग उसकी तुरुप चाल साबित हुआ। डेनबर्ग सडनडेथ शूटआउट में बेल्जियम और दुनिया के नंबर एक गोलरक्षक विंसेंट वनाश पर भारी पड़े। शूटआउट में बेल्जियम के लिए पहले प्रयास में फ्लोरेंट वॉन अबूल, तीसरे पर तोंगए कजिंस तथा पांचवें एंटोनी कीना ने गोल किए जबकि दूसरे प्रयास पर आर्थर स्लूवर और तीसरे पर विक्टर वेगनेज गोल करने से चूके। जर्मनी के लिए शुरू के दो प्रयास में निकल्स वेलन,हानेज मुलर ने तथा चौथे पर थीज प्रिंज ने गोल किए जबकि तीसरे पर मार्को मिलताउ और पांचवें पर मैट ग्रैमबुश गोल करने से चूके और शूटआउट में स्कोर 3-3 से बराबर रहने पर फाइनल सडनडेथ में खिंच गया। जर्मनी के लिए सडन डेथ में भी निकल्स वेलन और थीज प्रिंज ने गोल किए जबकि बेल्जियम के लिए पहले प्रयास में फ्लोरेंट वॉन अबू ने गोल किया जबकि तोंगए कजिंस चूक गए। जर्मनी ने सडनडेथ 2-1 से जीत के साथ फाइनल जीत लिया।

अनुभवी टॉम बून ने मैच के नौंवे मिनट मिले कॉर्नर पर तेज शॉट पर डी में पहुंचे एंटोनी किना ने गेंद संभाली और बाएं से डी में पहुंचे फ्लोरेंट वान अबूल ने संभाली और तेज फ्लिक से गोल कर बेल्जियम का खाता खोला। अगले ही मिनट फिर एंटोनी कीना ने दाएं से बेहतरीन क्रॉस डी में दिया और वहां डी में खड़े साइमन गगुनार्ड ने बस हॉकी गेंद पर लगाई और गेंद गोल में चली और बेल्जियम ने 2-0 की बढ़त ले ली। जर्मनी के मार्को मिलताउ पहला क्वॉर्टर खत्म होने से एक मिनट पहले गेंद को क्रिस्टोफर रुइर के लिए बढ़ाया लेकिन हड़बड़ी में वह गेंद को बाहर मार बैठे। बेल्जियम ने दूसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन गौथियर बोकार्ड के फ्लिक को जर्मनी के गोलरक्षक अलेक्जेंडर स्टेडलर ने राके उसे अपनी बढ़त बढ़ाने से रोक दिया। निकल्स वेलन दूसरे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में गेंद को लेकर जैसे ही डी में पहुंचे तो वहां बेल्जियम के विक्टर वेगनेज ने धकियाया लेकिन इस पर मिले पेनल्टी स्ट्रोक को टॉम ग्रैमबुश के फ्लिक को बेल्जियम के विंसेंट वनाश ने रोक अपनी टीम पर आया खतरा टाल दिया। जर्मनी को मिले चौथे पेनल्टी कॉर्नर पर लुकास विंडफेडर ने गेंद के टॉम ग्रैमबुश की बढ़ा दिया और उनके शॉट को बेल्जियम के गोलरक्षक वनाश ने रोका लेकिन लौटती गेंद को वहीं मंडराते निकल्स वेलन ने गोल में बदल स्कोर 1-2 कर दिया। हाफ टाइम तक स्कोर यही रहा। क्रिस्टोफर रुइर तीसरे क्वॉर्टर के सातवें मिनट में गेंद को कब्जे में लेने के बाद गलत शॉट मार बैठे। गोंजालो पिलात ने तीन मिनट बाद मिले मैच के तीसरे पेनल्टी कॉर्नर पर अचूक जमीनी शॉट जमा गोल कर जर्मनी को 2-2 की बराबरी दिला दी। थीज प्रिंस के बढिय़ा क्रॉस पर बाएं डी में पहुंचे कप्तान मैटस ग्रैमबुश ने गेंद कब्जे में की और तेज वॉली जमा चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में गोल कर जर्मनी ने बाजी पलटते हुए 3-2 की बढ़त हासिल कर ली। अनुभवी टॉम बून ने खेल खत्म होने से दो मिनट पहले मिले चौथे और आखिरी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर बेल्जियम को तीन-तीन की बराबरी दिला दी।