जर्मनी की टीम फ्रांस पर आसान जीत के साथ क्वॉर्टर फाइनल में

मिलताउ,वेलन, मैट ग्रैमबुश, ट्रंपर्ज व पिलात ने जर्मनी के लिए किया एक एक गोल

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मार्को मिलताउ, निकल्स वेलन, मैट ग्रैमबुश के बेहतरीन मैदानी तथा मॉरित्ज ट्रंपर्ज और गोंजालो पिलात पेनल्टी कॉर्नर पर दागे एक-एक गोल की बदौलत जर्मनी ने फ्रांस को एकतरफा क्रॉसओवर में यहां कलिंगा स्टेडियम में सोमवार को 5-1 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में स्थान बना लिया। जर्मनी ने पहले क्वॉर्टर में मार्को मिलताउ के गोल से खाता खोला और दूसरे क्वॉर्टर मे जल्दी जल्दी तीन गोल कर मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली। जर्मनी ने आखिरी दो क्वॉर्टर में आखिरी पांच मिनट को छोड़ कर बराबरी अपनी पकड़ बनाई और तीन और पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किए। जर्मनी के मैच का अंतिम गोल अर्जेंटीना की 2016 में ओलंपिक चैंपियन टीम को छोड़ उसके लिए खेलने वाले ड्रैग फ्लिकर गोंजालो पिलात ने दागा, लेकिन और गोल करने में कामयाबी नहीं मिल पाई। फ्रांस ने मैच में आठ पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और छठे पर फ्रेंकोइज गोएत ने खेल खत्म होने से तीन मिनट पहले दागा।

मार्को मिलताउ, हेंस मुलर, निकल्स वेलन और क्रिस्टोफर रूइर जैसे स्ट्राइकरों की अगुआई में ज जर्मनी ने मैच शुरू होते ही हमलों का तांता बांध कर फ्रांस को यहां संभलने का मौका ही नहीं मिला। जर्मनी को शुरू के दो मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन दोनों बेकार गए। क्रिस्टोफर रुइर द्वारा बाएं से बढ़ाई गेंद को पहला क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले मार्को मिलताउ ने संभाल डी के भीतर तेज शॉट जमा जर्मनी का खाता खोला। निकल्स वेलन ने दूसरे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में अकेले ही गेंद को ले तेज फर्राटा लगा फ्रांस की डी में पहुंच संभाल तेज शॉट जमा गोल कर जर्मनी को 2-0 से आगे कर दिया। पांच मिनट मैट ग्रैमबुश ने बढिय़ा मैदानी कर जर्मनी को 3-0 से तथा मॉरित्ज ट्रंपर्ज ने अगले ही मिनट चौथे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर जर्मनी को 4-0 से आगे जर्मनी की हाफ टाइम तक मैच पर मजबूत पकड़ बना दी थी। खेल खत्म होने से तीन मिनट पहले फ्रांस के फ्रेंकोइज गोइत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल स्कोर 1-4 कर दिया। गोंजालो पिलात ने दो मिनट बाद गोल कर जर्मनी को 5-1 से मैच जिता दिया।