गाजियाबाद उपचुनाव – भाजपा के संजीव शर्मा ने रिकॉर्ड मतों से हासिल की जीत

Ghaziabad by-election - BJP's Sanjeev Sharma won with record votes

दीपक कुमार त्यागी

  • विधानसभा चुनाव मतदान में पड़े 1,53,904 मतों में से 96,946 मत प्राप्त करके संजीव शर्मा ने इंडिया गठबंधन से सपा के सिंह राज जाटव के विधायक बनने के सपने को किया चकनाचूर।
  • गाजियाबाद के उप चुनाव में चला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जादू, अखिलेश यादव हुए फेल।

गाजियाबाद : गाजियाबाद विधानसभा (56) पर उप चुनाव में भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है। मात्र 33.33 फीसदी मतदान के बाद से ही जब गाजियाबाद के सभी राजनेताओं व राजनीतिक विश्लेषकों के चहरे पर चुनाव के परिणाम को लेकर के असमंजस के भाव थे, उस वक्त भी भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा भारी मतों से अपनी जीत को लेकर के पूरी तरह से आश्वस्त नज़र आ रहे थे। जिस भरोसे पर मतों की गिनती के बाद आज चुनाव आयोग की मोहर लग गई। संजीव शर्मा की जीत ने गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यों पर मोहर लगाते हुए, स्वयं संजीव शर्मा की चुनावी बिसात, व्यवहार, कार्यशैली और संगठनात्मक क्षमता पर भी चुनावी जीत की मोहर लगाने का कार्य किया है। चुनावी रणभूमि में संजीव शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के सिंह राज जाटव को 69,351के बड़े भारी-भरकम अंतर से हराया है। जो कि गाजियाबाद जिले में इंडिया गठबंधन की भविष्य की राजनीति के लिए एक बहुत बड़ा संकेत है।

गाजियाबाद की चुनावी रणभूमि में कुल 14 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे, जिनको शहर के मतदान करने वाले सम्मानित मतदाताओं ने 1,53,904 मत देने का कार्य 20 नवंबर को किया था। जिन मतों की गिनती आज अनाज मंडी गोविंदपुरम गाजियाबाद में 26 राउंड में हुई। मतगणना के अनुसार पहले नंबर पर भाजपा के प्रत्याशी संजीव शर्मा को 96,946 यानी 62.99 फीसदी मत लेकर के चुनावी रणभूमि में प्रचंड बहुमत के साथ विजयी रहे। वहीं दूसरे नंबर पर सपा के सिंह राज जाटव को 27,595 यानी 17.93 फीसदी मत मिले, सिंह राज को मिले मतों ने टिकट हासिल करने की ही तरह ही शहर के राजनेताओं व राजनीतिक विश्लेषकों को चोंका दिया। तीसरे नंबर पर बसपा के प्रत्याशी परमानंद गर्ग को 10,736 यानी 6.98 फीसदी मत मिले, जो यह दर्शाता है कि शहर के वैश्य वर्ग ने उनको वोट देने का कार्य नहीं किया है। वहीं चौथे नंबर पर एआईएमआईएम के प्रत्याशी रवि कुमार रहे, उन्हें 6,536 यानी 4.28 फीसदी मतों से ही संतोष करना पड़ा, जिससे देखकर लगता है कि वह केवल मुस्लिम वोटों तक ही सीमित रहे। वहीं पांचवें नंबर पर गाजियाबाद शहर में एक आंदोलनकारी व समाजसेवी के रूप में विशेष पहचान रखने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी रहे, उनको अपनी दशकों की मेहनत के बाद भी मात्र 6,304 यानी 4.1 फीसदी मतों से ही संतोष करना पड़ा, जो किसी भी जनता के बीच रहकर के काम करने वाले नेता के लिए एक बहुत बड़ा झटका है। वहीं छठे नंबर पर हिन्दुस्तान निर्माण दल की पूनम रही, जो कि जेल में बंद हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी की पत्नी हैं, उनको मतदाओं ने केवल 3,676 यानी 2.36 फीसदी मत दिये। उसके अलावा बाकी प्रत्याशी 300 मतों का भी आंकड़ा भी छूने में विफल रहे और 792 लोगों ने नोटा दबाने का कार्य किया।