प्रचंड गर्मी में आग के तांडव से जान-माल को सुरक्षित बचाने के लिए प्रयासरत ‘गाजियाबाद फ़ायर विभाग’

'Ghaziabad Fire Department' is trying to save life and property from the havoc of fire in the scorching heat

मनीष कुमार त्यागी

गाजियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के फ़ायर स्टेशन कोतवाली पर कॉलर एसपी त्यागी के द्वार समय 09:10 बजे सूचना प्राप्त हुई की शिवा रूटो प्रिंटिंग इंक, हिंडन विहार ग़ाज़ियाबाद में आग लग गयी है। जिसकी सूचना पर तत्काल फायर स्टेशन कोतवाली से 2 फायर टैंकर के सहित एफएसओ घटना स्थल पर पहुंचे, घटनस्थल पर पहुंचकर देखा की इंक फैक्ट्री मे आग जल रही थी जिसमे भारी मात्रा में काला धुआ निकल रहा था, फायर सर्विस यूनिट ने तत्काल होज पाइप से आग को बूझाना आरंभ किया और आग को पूर्ण रूप बूझा दिया गया। इस घटना में स्थल पर कोई जनहानि नहीं हुई

दूसरी घटना में ग़ाज़ियाबाद के फ़ायर स्टेशन वैशाली में 11:10 बजे सैक्टर-10 वसुन्धरा घर में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सहित 02 फायर टैंडर मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर देखा तो भवन 03 मिंजिला बना था ओर आग भूतल पर एक कमरें में लगी थी जिसको फ़ायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फायर फाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। फायर यूनिट के जांबाजों ने त्वरित कार्यवाही करके आसपास के घरों को सुरक्षित बचा लिया, इस कमरें में आशीष कुमार किराये पर रहते थे, आग से कमरे में रखा कुछ सामान जैसे मेज, कुर्सी, बैड आदि जल गया, इस आग में इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई।

तीसरी घटना जनपद ग़ाज़ियाबाद के फ़ायर स्टेशन वैशाली में 00:12 बजे थाना लिंक रोड के पास महाराजपुर बिजली घर में आग लगने की सूचना मिली,श। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सहित 02 फायर टैंडर मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए, घटनास्थल पर जाकर देखा तो बिजली घर के परिसर में जंगल व झाड़ियो में आग काफी तेजी के साथ व बहुत बड़े क्षेत्र में फैल रही थी। आग की स्थिति को देखते हुए फायर स्टेशन वैशाली से 02 तथा 01 फायर टैंडर फायर स्टेशन साहिबाबाद से घटनास्थल पर बुलाये गये, फ़ायर यूनिट ने शीघ्रता से फ़ायर फ़ाइटिंग करना शुरू कर दिया, फायर यूनिट ने आग को चारो ओर से घेरते हुए कड़ी मशक्क़त के बाद आग को काबू कर पूर्ण रूप से शान्त किया, फायर यूनिट ने आग को बिजली घर में स्थित मशीनरी आदि तक पहुँचने से पहले ही त्वरित कार्यवाही करते हुए आस-पास के इलाके को सुरक्षित बचा लिया और एक बड़ी घटना होने से बचाया गया, इसमें कोई जन हानि नहीं हुई।