दीपक कुमार त्यागी
गाजियाबाद : भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘गाजियाबाद हॉकी समिति’ के तत्वावधान में शहर के प्रसिद्ध महामाया स्टेडियम में 7 नवंबर 2025 को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया और साथ ही लड़कों और लड़कियों के लिए अंडर-19 जिला चैंपियनशिप का आयोजन किया, जिस प्रतियोगिता में 13 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरबंस लाल सूरी (ओलंपियन) उपस्थित रहे, उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और अपने प्रेरणास्रोत उद्वोधन के माध्यम से खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर महामाया स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 जिला चैंपियनशिप प्रतियोगिता में लड़कों में विजेता टीम शंभू दयाल इंटर कॉलेज की रही, द्वितीय स्थान जे.के.जी. इंटरनेशनल स्कूल, तृतीय स्थान गुरुकुल स्कूल रहा।
वहीं लड़कियों की श्रेणी में विजेता प्लेटिनम वैली स्कूल की टीम रही, द्वितीय स्थान पर जे.के.जी. इंटरनेशनल स्कूल और तृतीय स्थान ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय रहा।
कार्यक्रम में दिवाकर राम, अनुराग रघुवंशी, (पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी), गौरव चोपड़ा, अमित त्यागी, पंकज भारद्वाज, प्रदीप चौधरी, विश्वजीत सिंह पूर्व रणजी खिलाड़ी और ‘गाजियाबाद हॉकी समिति’ के अध्यक्ष जे. के. गौर, राजीव त्यागी, सुधीर त्यागी, सचिव राकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष कमल कांत त्यागी, पंकज त्यागी अंतर्राष्ट्रीय अंपायर, राकेश भाटिया, हरिनाथ आदि उपस्थित रहे।





