गाजियाबाद विधायक संजीव शर्मा ने अनेक विकास कार्यो का उदघाटन किया

Ghaziabad MLA Sanjeev Sharma inaugurated several development works

दीपक कुमार त्यागी

विधायक संजीव शर्मा ने कहा, शहर के विकास की यात्रा निरंतर जारी रहेगी

गाजियाबाद : गाजियाबाद के विधायक संजीव शर्मा के द्वारा शहर के विकास के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को कई निर्माण कार्य का शुभारम्भ शुरू हुएये विकास कार्य वार्ड 27 डुंडाहेड़ा शांतिनगर में ऋषिपाल के मकान से लक्ष्मण, गंगाराम से कोमल, ईश्वर से देवदत्त, तिलक से अतरसिंह, अतरसिंह से धर्मी, लोकेश से वीरेंद्र, संजय से कुमर पाल, भूदेव से सोनू व गौरीशंकर से प्रियंका के मकान तक नाली व इंटरलोकिंग टाइल्स के निर्माण कार्य कराये जा रहे है जिनका अनुमानित मूल्य 23.58 लाख का है। वार्ड 27 डुंडाहेड़ा मे विधायक निधि से प्रमोद त्यागी के मकान से अंकुर त्यागी के मकान तक सी सी रोड के निर्माण कार्य शुभारम्भ किया जिसका अनुमानित मूल्य 2.45 लाख है। विधायक संजीव शर्मा के मीडिया सलाहकार अजय चोपड़ा ने बताया कि इनके अलावा भी वार्ड मे अनेक विकास कार्य अति शीघ्र हीं चालू होने वाले है। विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि विकास की यह यात्रा निरंतर जारी रहेगी और क्षेत्रवासियों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वे दिन-रात प्रयासरत हैं ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।