
दीपक कुमार त्यागी
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के ट्रांस हिण्डन जोन, के सभी थानों व सर्विलांस/स्वॉट टीम द्वारा भिन्न-भिन्न कम्पनियों के कुल 265 मोबाइल (अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ रूपये) रिकवर कर मोबाइल फोन स्वामियों को लौटाये गये।
गाजियाबाद, 7 सितंबर 2025। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद मे़ सी०ई०आई०आर० (सेन्ट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल पर ट्रांस हिण्डन जोन कमिश्नरेट गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर मोबाइल फोन चोरी, स्नैचिंग लूट व मोबाइल फोन खोने आदि की प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए करोड़ों के फोन बरामद किए।
उक्त सम्बन्ध में निमिष पाटील, पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन जोन ने बताया कि मोबाइल फोन से जुड़े मामलों में प्रभावी कार्यवाही करते हुए ट्रांस हिण्डन जोन पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस एवं मैनुअल इनपुट की सहायता से सर्विलांस टीम द्वारा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिये तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण कर भिन्न-भिन्न कम्पनियों के कुल 265 मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ रूपये की बरामदगी की गई है। चोरी, स्नेचिंग/लूट व खोये हुए मोबाइल फोन को देश के विभिन्न राज्यो (हरियाणा, बिहार, दिल्ली एनसीआर आदि) में से बरामद किया गया है। बरामद मोबाइल फोन को उनके स्वामियों की पहचान कर के वापस प्रदान किये गये हैं।
निमिष पाटील ने बताया कि थाना इन्दिरापुरम के 50, थाना कौशाम्बी के 54, थाना खोड़ा के 30, थाना साहिबाबाद के 32, थाना लिंकरोड़ के 35, थाना शालीमार गार्डन के 30, थाना टीलामोड़ के 34 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। इन मोबाइल में चोरी किये हुए मोबाइल फोन 15, गुमशुदगी के मोबाइल फोन 241 और स्नेचिंग/लूट किये हुए मोबाइल फोन 09 है। कुल बरामद 265 मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ रूपये) आंकी गई है।