गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर ‘अजय कुमार मिश्रा’ की अवैध होटलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Ghaziabad Police Commissioner 'Ajay Kumar Mishra' takes big action against illegal hotels

मोहित त्यागी

  • गाजियाबाद पुलिस की पुलिस जांच में 192 होटल व लॉज बिना पंजीकरण और बिना लाइसेंस के अनाधिकृत रूप से संचालित होते पाये गये।
  • गाजियाबाद पुलिस के द्वारा तत्काल अवैध रूप से चलते 192 होटल व लॉज को तत्काल बंद कराते हुए नियमानुसार सील कर के लाइसेंसिंग अथॉरिटी को रिपोर्ट प्रेषित की।
  • नववर्ष से एक दिन पहले अवैध होटल व लॉज पर गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई से होटल व लॉज कारोबारियों में मची खलबली।

गाजियाबाद : गाजियाबाद जनपद में पुलिस को आम जनमानस व अन्य माध्यमों से समय-समय पर यह सूचना प्राप्त हो रही थी कि जनपद गाजियाबाद में सैकड़ो की तादाद में ओयो होटल व लॉज सराय एक्ट में बिना पंजीकरण के और बिना वैध लाइसेंस के अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे हैं। जिसके चलते नववर्ष के दृष्टिगत गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने आज 30 दिसंबर 2024 को 12:00 बजे से लेकर 16:00 बजे तक कुल 4 घंटे का ओयो होटल व लॉज की चेकिंग का एक विशेष अभियान जनपद के सभी तीनों जोन में बड़े स्तर पर चलाया। जिसमें सिटी जोन में अभियान के अंतर्गत आज कुल 122 ओयो होटल व लॉज चेक किये गए थे, जिसमें 56 ओयो होटल व लॉज ऐसे पाए गये जो अनाधिकृत ढंग से बिना आवश्यक लाइसेंस के संचालित पाये गये। पुलिस के द्वारा इन्हे तत्काल बंद कराते हुए, नियमानुसार सील करते हुए लाइसेंसिंग अथॉरिटी को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।

वहीं ट्रांस हिण्डन जोन, पुलिस के द्वारा भी इस अभियान के अंतर्गत 12:00 बजे से 16:00 बजे तक कुल 04 घंटे में चलाये गये अभियान के दौरान जोन के समस्त थानों के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले सभी 160 होटलों को सराय अधिनियम के अन्तर्गत चैक किया गया तथा जिला प्रशासन की अनुमति प्राप्त न होने पर भी चलाये जा रहे 82 होटलों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी। पुलिस द्वारा इन्हें तत्काल बंद कराते हुए नियमानुसार सील कर लाइसेंसिंग अथॉरिटी को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।

वहीं ग्रामीण जोन पुलिस के द्वारा इस अभियान के अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्रों में स्थित होटल व लॉज की चेकिंग की गई जिसमें कुल 108 होटल व लॉज को चेक किया गया। जिसमें 54 होटल व लॉज के पास लाइसेंस नहीं पाया गया। उक्त होटल व लॉज को नियमानुसार सील कर के आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है।

गाजियाबाद पुलिस की यह कार्रवाई होटल व लॉज कारोबारियों के साथ-साथ आम जनमानस में चर्चा का विषय बन गयी है, क्योंकि जनपद में अवैध रूप से संचालित होने वाले होटल व लॉज के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस के द्वारा कभी इतनी बड़ी कार्रवाई नहीं की गयी है, लोग पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के द्वारा उठाए गये इस कदम की तारीफ कर रहे हैं।