
मनीष कुमार त्यागी
- पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड ने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए आधुनिक 20 पेट्रोलिंग मोटर साइकिल्स को हरी झंडी दिखाकर के किया रवाना
- पुलिस आयुक्त की इस पहल से अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था व पीड़ितों को सहायता मिलने वाली व्यवस्था में होगा सुधार
गाजियाबाद : गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड की तैनाती जब गाजियाबाद में हुई है वह पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की व्यवस्था को बेहतर बनाएं रखने के लिए कार्य करते हुए नज़र आते हैं। इस कड़ी में ही पुलिस आयुक्त ने सोमवार को आधुनिक 20 पेट्रोलिंग मोटर साइकिल्स को थाना इंदिरापुरम में आयोजित कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन उन्नत मॉडिफाइड वाहनों का उद्देश्य शहर में पुलिस की उपस्थिति को और अधिक सशक्त बनाना है, विशेष रूप से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में। यह पहल पुलिस विभाग द्वारा अपने बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने और नागरिकों की सुरक्षा हेतु तकनीकी नवाचार अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड ने कहा कि “ये नई दो पहिया वाहन केवल एक परिवहन का साधन नहीं, बल्कि हमारी तत्परता और नागरिकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं। अत्याधुनिक तकनीकों से लैस ये वाहन हमारी गश्त की क्षमता को बढ़ाएंगे और असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने में मदद करेंगे।”
यहां आपको बता दें कि इन बाइक्स में हाई-विजिबिलिटी लाइटिंग, तेज़ एलईडी ब्लिंकर, इंटीग्रेटेड पुलिस बीकन और रिफ्लेक्टिव मार्किंग लगी हैं, जिससे दिन और रात दोनों समय में इनकी दृश्यता अधिक हो जाती है।
पब्लिक एड्रेस सिस्टम के लिए बाइक्स में कॉम्पैक्ट पीए सिस्टम भी लगे हैं, जिससे पुलिसकर्मी आपातकालीन स्थितियों में घोषणा कर सकें या जन-जागरूकता अभियान चला सकें।
इन 20 दो पहिया वाहनों को शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा, विशेष रूप से पिक ऑवर, त्योहारों और अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर। इनका उद्देश्य रिस्पॉन्स टाइम को बेहतर बनाना और ट्रैफिक में जहां बड़ी गाड़ियाँ नहीं पहुँच पातीं, वहाँ सुचारु पेट्रोलिंग सुनिश्चित करना है। शेष बचे हुए दो पहिया वाहनों का आधुनिकीकरण चल रहा है, शत प्रतिशत वाहनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि यह पहल स्मार्ट और संवेदनशील पुलिसिंग की दिशा में एक आरंभ है। “हम तकनीक आधारित, जनता के साथ विश्वास पर आधारित एक नई पुलिसिंग प्रणाली की ओर बढ़ रहे हैं। ये नई पेट्रोल मोटर साइकिल उसी दिशा में एक मजबूत कदम हैं।” उन्होंने कहा इस पहल को आमजन और पुलिसकर्मियों दोनों ने सराहा है और इसे एक प्रगतिशील और प्रभावी कदम के रूप में देखा जा रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानून व्यवस्था आलोक प्रियदर्शी, डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन निमिष पाटिल, एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव और इंदिरापुरम थाने के तेजतर्रार प्रभारी रवेंद्र गौतम अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।