
मनीष कुमार त्यागी
गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड के निर्देशन में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं नागरिकों को जागरूक करने हेतु साइबर जागरूकता अभियान सतत रूप से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में 13 अगस्त 2025 को अभिषेक श्रीवास्तव सहायक पुलिस आयुक्त, इन्दिरापुरम, प्रभारी निरीक्षक थाना कौशाम्बी व पुलिस टीम द्वारा थाना कौशाम्बी क्षेत्रान्तर्गत स्थित केबीसी वैकेट हॉल व अतुल कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त, शालीमार गार्डन, प्रभारी निरीक्षक थाना शालीमार गार्डन व पुलिस टीम द्वारा थाना शालीमार गार्डन क्षेत्रान्तर्गत स्थित उत्सव हॉल में एक विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं नवयुवकों को आधुनिक साइबर अपराधों की पहचान करने, संभावित खतरों से स्वयं को सुरक्षित रखने तथा साइबर सुरक्षा के प्रति समाज में जागरूकता का प्रसार करना था। उक्त कार्यक्रम में शिक्षार्थियों, शिक्षकों एवं अन्य नागरिकों को बताया गया कि किसी भी संदिग्ध साइबर गतिविधि या ऑनलाइन ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें ।