कर्नल सी.के. नायडू ट्रॉफी (अंडर-23) की उत्तर प्रदेश की टीम में गाज़ियाबाद के अक्ष सिंघल का हुआ चयन

Ghaziabad's Aksha Singhal selected in Uttar Pradesh's Under-23 squad for the Colonel C.K. Nayudu Trophy

दीपक कुमार त्यागी

गाज़ियाबाद के प्रतिभाशाली क्रिकेटर अक्ष सिंघल (20 वर्ष) का चयन 2025–2026 सीज़न के लिए उत्तर प्रदेश की अंडर-23 टीम में हुआ है। अक्ष ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वे गाज़ियाबाद की प्रतिष्ठित 3S क्रिकेट अकादमी में नियमित रूप से अभ्यास करते हैं। उन्होंने बताया कि अकादमी के अध्यक्ष श्याम सुंदर और कोच नमन शर्मा के सहयोग और मार्गदर्शन के बिना यह सफलता संभव नहीं थी।

अक्ष सिंघल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादा शीलचंद सिंघल तथा अपने माता-पिता रूबी सिंघल और अमित सिंघल को दिया। उन्होंने कहा कि परिवार के सहयोग और आशीर्वाद से ही वे इस मुकाम तक पहुँच पाए हैं और वे अत्यंत कृतज्ञ हैं।

बता दें कि अक्ष सिंघल ने 2025 में बीसीसीआई द्वारा आयोजित विज़्ज़ी ट्रॉफी में नॉर्थ ज़ोन का प्रतिनिधित्व भी किया था। वे आगे भी अपने प्रदर्शन से प्रदेश और देश का नाम रोशन करना चाहते हैं।