गाजियाबाद के थाना इन्दिरापुरम पुलिस के द्वारा 1 वाहन चोर गिरफ्तार

Ghaziabad's Indirapuram police station arrested 1 vehicle thief

दीपक कुमार त्यागी

गिरफ्तार वाहन चोर के कब्जे से चोरी की एक स्कूटी बरामद

गाजियाबाद : थाना इन्दिरापुरम पुलिस की टीम द्वारा रात्री गस्त / चेकिंग के दौरान वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाला 01 शातिर अभियुक्त हरेन्द्र पुत्र कृष्णपाल हाल निवासी खजूरी खास दिल्ली मूल निवासी ग्राम किनौनी थाना रोहटा जनपद मेरठ को ग्रीन बेल्ट रोड पर मेरठ एक्सप्रेस वे की तरफ से कनावनी पुलिया की तरफ आने वाले रोड पर शमशान घाट शक्तिखण्ड 4 के सामने से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी की दो पहिया वाहन स्कूटी बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त हरेन्द्र उपरोक्त के विरुद्ध धारा 317(2), 317(5) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

थानाध्यक्ष रवेंद्र गौतम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त हरेन्द्र से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि अभियुक्त हरेन्द्र से बरामद उक्त स्कूटी को करीब दो महीने पहले दिल्ली से चोरी किया था। जिस स्कूटी को आज दिनांक 19 अगस्त 2025 को बेचने की फिराक में शमशान घाट शक्तिखण्ड 4 के आस-पास घूम रहा था। जिसे चेकिंग / गस्त के दौरान पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्त हरेन्द्र के विरूद्ध थाना कौशाम्बी पर माल बरामदगी का 01 अभियोग, थाना सिहानी गेट पर चोरी का 01 अभियोग, आयुद्ध अधिनियम का 01 अभियोग, थाना कोतवाली जनपद हापुड में धोखाधड़ी का 01 अभियोग व थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर में चोरी का 01 अभियोग पंजीकृत कुल 05 अभियोग पंजीकृत है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।