यूएई में GHV इंफ्रा की एंट्री: अंतरराष्ट्रीय EPC बाज़ार में बड़ी छलांग

GHV Infra enters the UAE: A major leap forward in the international EPC market

मुंबई (अनिल बेदाग): GHV इंफ्रा प्रोजेक्ट्स ने अपनी ग्रोथ स्ट्रैटेजी में एक बड़ा और निर्णायक कदम उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सफलतापूर्वक प्रवेश किया है। कंपनी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी GHV INFRA FZ LLC की स्थापना की है, जो रस अल खैमाह इकोनॉमिक ज़ोन में पंजीकृत की गई है। इस कदम के साथ GHV इंफ्रा अब गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) क्षेत्र में उच्च-मूल्य वाले EPC प्रोजेक्ट्स को आक्रामक रूप से हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

यूएई जैसे वैश्विक इंफ्रास्ट्रक्चर हब में ऑन-ग्राउंड मौजूदगी GHV इंफ्रा की दीर्घकालिक सोच को दर्शाती है, जिसका उद्देश्य अपने भौगोलिक दायरे का विस्तार करना और तेजी से बढ़ते अंतरराष्ट्रीय EPC बाज़ार में मज़बूत हिस्सेदारी बनाना है। जीसीसी क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर लगातार हो रहे भारी निवेश के चलते, यह नई सहायक कंपनी परिवहन, शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर, औद्योगिक विकास और ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उभरते अवसरों तक सीधी पहुंच बनाएगी।

यह अंतरराष्ट्रीय विस्तार भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के उस व्यापक ट्रेंड के अनुरूप है, जिसमें अग्रणी कंपनियां जोखिम विविधीकरण और बड़े पैमाने की परियोजनाओं तक पहुंच के लिए विदेशी बाज़ारों में अपनी मौजूदगी मजबूत कर रही हैं। GHV इंफ्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अजय हंस ने कहा कि यह सहायक कंपनी “वैश्विक EPC टेंडर्स में भागीदारी और क्षेत्रीय रणनीतिक साझेदारियों के निर्माण का एक मजबूत मंच बनेगी,” साथ ही कंपनी की पहचान रही गुणवत्ता और एक्ज़ीक्यूशन एक्सीलेंस को भी कायम रखेगी।

सड़कों, हाईवे और जटिल बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स में अपनी सिद्ध घरेलू विशेषज्ञता के बल पर GHV इंफ्रा अब वैश्विक इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में अपनी प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को और मजबूत करने की दिशा में अग्रसर है, जिससे कंपनी की तेज़ी से बढ़ती विकास यात्रा को नया आयाम मिलने की उम्मीद है।