गिल, गायकवाड़, ईश्वरन व श्रेयस दिलीप ट्रॉफी में करेंगे कप्तानी

Gill, Gaikwad, Easwaran and Shreyas will captain in Duleep Trophy

ऋषभ पंत भी खेलते दिखेंगे, शमी को किसी भी टीम में जगह नहीं

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : शुभमन गिल दिलीप ट्रॉफी 2024-25 के पहले दौर में टीम ए का नेतृत्व करेंगे। अजित आगरकर की अगुआई सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने घरेलू क्रिकेट सीजन में नदिलीप ट्रॉफी 2024-25 के 5 सितंबर से अनंतपुर, आंध्र प्रदेश और चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होने वाले पहले दौर के मुकाबले के चार टीमों -ए, बी, सी , डी की घोषणा की। देश के कई धुरंधर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ कई नौजवान खिलाड़ी इसमें खेलते दिखेंगे। ऋषभ पंत भी रेड बॉल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार है। 2022 में भयंकर कार दुर्घटना में बाल बाल बचे ऋषभ पंत पहली बार घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलेंगे।अपना सेंट्रल कांट्रेक्ट गंवाने वाले श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को दिलीप ट्रॉफी के लिए चुनी गई डी टीम में रखा गया है। इनके साथ ही केएल राहुल, सूर्य कुमार यादव भी घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते दिखेंगे।

घरेलू चोट से उबर चुके मोहम्मद शमी को दिलीप ट्रॉफी में पहले दौर के लिए चुनी चारों टीमें में से किसी में भी जगह नहीं दी गई है। नियमित टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, धुरंधर विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को भारत के घरेलू क्रिकेट सत्र के लिए आराम दिया गया है।

दिलीप ट्रॉफी के लिए शुरू के दौर के लिए चुनी गई चार टीमें हैं :

टीम ए : शुभमन गिल(कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरैल, केएल राहु़ल , तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियां,कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्ण, खलील अहमद, आवेश खान, विद्वत कावरेप्पा, कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत।

टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान नीतिश रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहु़ल चाहर, मोहित अवस्थी, एन जगदीशन (विकेटकीपर)।

टीम सी: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), सई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पॉरेल (विकेटकीपर), सूर्य कुमार यादव, बी इंद्रजीत, ऋतिक शौकीन, मानव सुतार, उमरान मलि, व्यशक विजयकुमार, अंशुल काम्बोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल(विकेटकीपर), संदीप वॉरियर।

टीम डी : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व टाइडे, यश दुबे, देवदत्त पड्डभकल, इशान किशन(विकेटकीपर),रिकी भुई, सारांश जैन,अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देश पांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार।

इन दिलीप ट्रॉफी टीमों में चुने गए जो खिलाड़ी मेहमान बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने जाएंगे उनकी जगह अन्य खिलाड़ियों को चुना जाएगा। साथ ही नितिश रेड्डी का चयन उनकी फिटनेस पर निर्भर है।