- भारत ने तीसरे और अंतिम वन डे में जिम्बाब्वे को रोमांचक संघर्ष में दी शिकस्त
- रजा का आतिशी शतक और एवांस का ‘पंजाÓ भी जिम्बाब्वे के काम न आया
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : नौजवान शुभमन गिल के पहले अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में पहले वन डे शतक तथा तेज गेंदबाज आवेश खान(3/66) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने मेजबान जिम्बाब्वे को हरारे में सोमवार को तीसरे और अंतिम वन डे क्रिकेट मैच में बेहद रोमांचक संघर्ष में 13 रन से हरा कर उसका सूपड़ा साफ कर सीरीज 3-0 से जीत ली। ऑलराउंडर सिकंदर रजा का बेहतरीन धुआंधार शतक अैर ब्रैडले एवांस (5/54) का गेंद से कमाल जिम्बाब्वे के काम को हार से नहीं बचा सका था। भारत की जिम्बाब्वे के खिलाफ यह लगातार 15 वीं जीत है। भारत की जीत के ‘सिकंदरÓ निश्चित रूप से शुभमन गिल रहे, जिन्होंने शतक जडऩे के साथ जिम्बाब्वे की पारी के अंतिम पूर्व ओवर में शार्दूल ठाकुर की गेंद पर गोता लगा शतक जडऩे वाले सिकंदर रजा का कैच लपक उसकी उलटफेर भरी जीत की उम्मीद पर पानी फेर दिया। आवेश खान ने अपने अंतिम पूर्व ओवर में पहले इवांस (28) को एलबीडब्ल्यू आउट कर उनकी और सिकंदर रजा की शतकीय भागीदारी को तोड़ा और मैच के अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर विक्टर नयूची की बोल्ड कर जिम्बाब्वे की पारी समेट भारत की झोली में जीत डाल दी। जिम्बाब्वे को अंतिम मैच हारने के बावजूद इस बात का जरूर संतोष रहा कि उसने भारत को आखिरी गेंद तक संघर्ष तक मजबूर किया।
मैन ऑफ दÓ मैच भारत शुभमन गिल की पारी में भारत और दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक पूर्व कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी की छाप साफ दिखाई पड़ी। शुभमन ने मैदान के हर कोने में शॉट खेले और बेहद सहज और विश्वास के साथ बल्लेबाजी की। 22 बरस के शुभमन गिल वाकई ही तीन वन डे मैचों की सीरीज में एक अद्र्धशतक और एक शतक की मदद से 245 बना मैन ऑफ सीरीज बने। शुभमन गिल ने अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 विश्व कप के लिए भारत के तीसरे ओपनर के रूप में अपना दावा और मजबूत कर लिया।
शुभमन गिल १३० रन, 97गेंद, १५चौके, १ छक्का ) और इशान किशन (50 रन, 61 गेंद, छह चौके) की तीसरे विकेट की 127 गेंद में 140 रन भागीदारी की बदौलत भारत ने टॉस जीत पहली बार पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 289 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इशान (6) ने पारी के 27 वें ओवर में शॉन विलियम्स की गेंद उन्हीं के हाथों मिले जीवनदान का पूरा लाभ उठा अपना छठा वन डे मैच खेलते हुए दूसरा अद्र्धशतक पूरा किया। शुभमन गिल भारत की पारी और जिम्बाब्वे के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज ब्रैडले एवांस (5/54) के आखिरी ओवर की पहली गेंद को उड़ाने के प्रयास में लॉग्न ऑफ पर इन्नोसेंट काइया के हाथों लपके गए। एवांस ने अपने वन डे करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाए और उनकी इस शानदार गेंदबाजी को सराहने के लिए उनके पिता जिम्बाब्वे के पूर्व ऑलराउंडर क्रेग इवांस भी दर्शक दीर्घा में मौजूद थे।
शुभमन गिल ने अपना शतक 82 गेंदों में 12 चौकों की मदद से पूरा किया जबकि अपना अद्र्धशतक उन्होंने 51 गेंदों में छह चौकों की मदद से पूरा किया। भारत ने अंतिम दस ओवर में 79 और अंतिम 20 ओवरों में 159 रन जोड़े और इनमें शुभमन गिल का योगदान 89 रन का रहा।
जवाब में सिकंदर रजा (115 रन,95 गेंद, तीन छक्के, 9 चौके) और एवांस(28 रन, 36 गेंद, दो चौके) की आठवें विकेट की 104 रन की भागीदारी तथा शॉन विलियम्स (45 रन, 46 गेंद, 7 चौके) की आतिशी पारी के बावजूद जिम्बाब्वे की टीम 49.3 ओवर 276 रन बनाकर आउट हो मैच और सीरीज हार गई। जिम्बाब्वे ने जब 35.5 ओवर में सात विकेट 169 रन पर खो दिए तब उसकी पारी सस्ते में सिमटती लगी ही उसकी हार भी साफ नजर आने लगी थी। रजा और एवांस ने मिलकर भारत के एक हौसले एक बार पस्त कर दिए थे। नौजवान तेज गेंदबाज आवेश खान (3/66),दीपक चाहर(2/75), शार्दूल ठाकुर(1/55)ने कुछ महंगे होने के बावजूद रफ्तार के साथ धार दिखा कर अपने स्पिनर अक्षर पटेल (2/30) और कुलदीप यादव (2/38) की मदद से गेंदबाजी इकाई के रूप में बेहतर प्रदर्शन कर भारत को यह वन डे मैच और सीरीज जिताई। जिम्बाब्वे ने तीन बार कुछ अच्छी भागीदारी कर संकट से उबरने की कोशिश की लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने पहले 17 वें ओवर में विलियम्स और 18 वें ओवर में टॉनी मोनयांगो(15)ं और 27 वें ओवर में कप्तान रेजिस चकबावा ( 16) और 28 वें ओवर में रिटायर्ड हर्ट के बाद वापस लौटे तकुदवांशी काइतानो (13) के रूप में दो-दो रन के भीतर दो -दो विकेट निकाले और 10 गेंदों में शतक जमाने वाले रजा सहित तीन रन के मेजबान टीम के तीन विकेट निकाल उसकी जीत की हसरत पूरी नहीं होने दी।
शुभमन गिल ने भारत के लिए अपने नौवें वन डे में अपना पहला शतक की पूरा करने के अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। शुभमन का इससे पहले वन डे में सर्वोच्च स्कोर नॉटआउट 98 रन था जो कि उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ उसके घर में खेलते हुए बनाया था। शुभमन हरारे क्रिकेट मैदान पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इस मैदान पर शुभमन से पहले 2015 में अंबाटी रायूडु ने 124 रन की पारी खेली थी। इशान के पारी के 43 वें और जिम्बाब्वे के सबसे कामयाब स्विंग गेंदबाज ब्रैड एवांस के आठवें ओवर में अजीबीगरीब रनआउट होने से उनकी शुभमन की बेहतरीन भागीदारी टूटी। शुभमन के खिलाफ एवांस ने पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील की लेकिन दूसरे छोर से इशान रन लेने के लिए दौड़ पड़े वहीं शॉर्ट कवर में खड़े मुनयोंगा ने रनआउट कर दिया और जिम्बाब्वे ने शुभमन के खिलाफ अपील लेकिन तीसरे अंपायर ने इशान को रन आउट घोषित किया। इशान के रूप में भारत ने तीसरा विकेट 224 पर खोया और भारत ने अपने स्कोर में एक रन ही और जोड़ा था कि इवांस ने अपने इसी ओवर की अंतिम गेंद पर दीपक हुड्डïा को बोल्ड किया। संजू सैमसन 13 गेंदों पर जोंगवे की गेंद पर दो छक्के जडऩे के बाद अंतत: फिर बड़ा शॉट खेलने के फेर में लॉग्ग ऑन पर काइतानो को कैच थमा पैवेलियन लौट गए। शिखर धवन और खुद विकेट पर ज्यादा वक्त बिताने के मकसद से कप्तान केएल राहुल(30 रन, दो चौके, एक चौका, एक छक्का) ने लगातार तीसरी बार टॉस जीत पहली बार पहले बल्लेबाजी करते हुए धीमी पर ठोस शुरुआत कर पहली विकेट के लिए 15 ओवर में 63 रन जोड़े लेकिन एवांस की गेंद छक्का जडऩे के बाद उनकी गेंद को कट करने की कोशिश में बोल्ड हो गए। छह ओवर बाद बड़े स्कोर की ओर बढ़ते सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (40 रन ,68 गेंद, पांच चौके)ने एवांस की धीमी गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में स्यां विलियम्स को कवर में आसान सा कैच थमा दिया। धवन ने आउट होने से पहले शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 21 रन जोड़े।