दिल्ली में गिरीश पंकज को मिलेगा वेद व्यास सम्मान

Girish Pankaj will receive Ved Vyas Samman in Delhi

रविवार दिल्ली नेटवर्क

रायपुर : राही रैंकिंग द्वारा जारी की गई सौ लेखकों की सूची में दसवें क्रम पर आने वाले शहर के चर्चित लेखक गिरीश पंकज को नई दिल्ली में 1 मार्च, 2025 को ‘वेद व्यास सम्मान’ प्रदान किया जाएगा. यह सम्मान इंडिया नेटबुक्स-बीपीए फाउंडेशन द्वारा दिल्ली के होटल क्राउन प्लाजा, मयूर विहार एक्सटेंशन दिया जायेगा। सम्मान की सूचना आज जारी की गई. हिंदी भाषा क्षेत्र के परम विशिष्ट साहित्य विभूषण सम्मान श्रेणी गिरीश पंकज के अलावा संतोष श्रीवास्तव (वागेश्वरी सम्मान), हरीश नवल ( भारतेन्दु हरिश्चंद्र सम्मान), दिविक रमेश (कालिदास सम्मान) भी सम्मानित किए जाएँगे. क्षेत्रीय भाषा के लिए विजय दान देथा सम्मान– सी पी देवल (राजस्थानी), पन्नालाल पटेल सम्मान -केशुभाई देसाई (गुजराती) तथा 3. विनेश्वर ब्रम्ह सम्मान-यू जी ब्रम्ह (असमिया) को प्रदान किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि गिरीश पंकज की साढ़े आठ हजार पृष्ठ वाली बीस खण्डों की रचनावली अभी हाल ही में प्रकाशित हुई है. लेखक को उत्तर प्रदेश सरकार का ढाई लाख रुपये की राशि वाला महत्वपूर्ण सम्मान ‘साहित्य भूषण’ तथा हिंदी भवन नई दिल्ली द्वारा दिया जाने वाला एक लाख की राशि वाला ‘व्यंग्यश्री सम्मान’ भी प्राप्त हो चुका है.