ग्लोबल रिसर्च डवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने बाँटे क्राईस्ट यूनीवर्सिटी ग़ाज़ियाबाद के छात्रों को सात दिवसीय इंटर्न प्रमाण पत्र

Global Research Development Organization distributed seven-day intern certificates to the students of Christ University Ghaziabad

मोहित त्यागी

गाजियाबाद : ग्लोबल रिसर्च डवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के द्वारा आज सात दिवसीय इंटर्नशिप प्रोग्राम का समापन किया गया, जिसमें क्राईस्ट यूनीवर्सिटी ग़ाज़ियाबाद के 10 छात्रों ने प्रतिभाग किया, संस्था के अध्यक्ष रविंद्र कुमार त्यागी ने छात्रों को संस्थागत सामाजिक गतिविधियों के बारे में बताया तथा छात्र कैसे अपना योगदान सामाजिक क्षेत्र में दे सकते है विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। महासचिव यज्ञदत्त त्यागी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज सबसे ज़्यादा ज़रूरी युवा पीढी को सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी अधिक से अधिक सुनिश्चित करनी होगी तभी देश में आर्थिक उन्नति के साथ सामाजिक उन्नति सम्भव है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है उनको अगर सामाजिक विकास व प्रबंधन के विषय में जानने का प्रशिक्षण दिया जाता है तो समाज की उन्नति में युवाओं का विशेष योगदान निहित होगा। इस अवसर पर आदेश कुमार ने युवाओं को पर्यावरण के विषय में जागरूक किया उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण के बदलते स्वरूप को ध्यान में रखते हुए आस पास पर्यावरण सुधार के कार्यों को लगातार करना चाहिए, आज टेक्नोलोजी के युग में हमें पर्यावरण संरक्षण के उपाय निरन्तर करने चाहिए। आज संस्था के अध्यक्ष रविंद्र कुमार त्यागी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में तान्या सिंह, आर्यन पुंड़ीर, सृष्टि, इसप्रिया, अनमोल, आन्या, परिधि, संचरिता, उदय कुमार, आशीष त्यागी आदि छात्रों प्रमाण पत्र वितरित किए गए।