ग्लोबल संत समाज ने नीलम महाजन सिंह को ‘लक्ष्मी – सरस्वती – दुर्गा अवार्ड 2023’ से पुरस्कृत किया

रविवार दिल्ली नेटवर्क

ग्लोबल संत समाज कल्याण फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन; स्वामी चंद्र जी महाराज ने, एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें भारत के अनेक साधु-संतों, मठाधीशों, साधवियों व महामण्डलेश्वरों ने हिस्सा लिया। ‘मुल्क, मोदी व महिला: मोदी की गारंटी’: के मुद्दे पर इस कार्यक्रम में श्री दुष्यंत गौतम, भाजपा: राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी व पूर्व राज्य सभा सांसद ने, नारी की भारतीय सस्कृति में महिमा व महिलाओं द्वारा हर क्षेत्र में किए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, देश में महिला सशक्तिकरण व समानता के प्रति कर्तव्यबध हैं। प्रोफेसर नीलम महाजन सिंह, वरिष्ठ पत्रकार, दूरदर्शन व्यक्तित्व व मानवाधिकार संरक्षण सॉलिसिटर को ‘लक्ष्मी – सरस्वती – दुर्गा अवार्ड 2023’ से संत समाज ने, सर्वसम्मति से पुरस्कृत किया। 35 वर्षों से नीलम महाजन सिंह के महिला सशक्तिकरण, सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों की सेवा हेतु, उनके योगदान की सराहना की। नीलम महाजन सिंह ने कहा, ‘महामण्डलेश्वर, साधु-संतों व साधवियों के आशिर्वाद से मैं अति अभिभूत हूँ! सनातन समाज का स्नेह व सम्मान मेरे लिए उत्साहवर्धक है, धन्यवाद”। स्वामी चंद्र देव जी महाराज, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दू धर्म के मूल सिद्धान्तों को सत्यता से प्रचारित करने में सर्वधर्म एकता पर भी विशेष रूप से कार्यरत हैं। इस अंतरराष्ट्रीय संत समाज की गोष्टी में; दुष्यंत गौतम, 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी राघवनंद जी महाराज, डॉ. नागेंद्र सोलंकी, अध्यक्ष, डॉ. वी.पी. टण्डन, व डॉ. प्रवीण शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।