गोलरक्षक बार्टमैन के शूटआउट में तीन बचावों से ओडिशा वॉरियर्स ने बंगाल टाइगर्स को हराया

Goalkeeper Bartman makes three saves in shootout as Odisha Warriors beat Bengal Tigers

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : श्राची रार बंगाल टाइगर्स को निर्धारित समय में मदानी गोल करने के साथ सात में से एक भी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में न बदल पाना ओडिशा वॉरियर्स के खिलाफ महंगा पड़ा। निर्धारित समय में एक एक की बराबरी के बाद अपनी गोलरक्षक जोसलिन बार्टमैन के शूटआउट में तीन बेहतरीन बचावों की बदौलत ओडिशा वॉरियर्स ने बंगाल टाइगर्स को रांची में बृहस्पतिवार रात महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 में रांची में शूटआउट में 3-2 से हरा कर पहली जीत दर्ज की। ओडिशा वॉरियर्स तीन मैचों में पांच अंकों के साथ दूसरे और बंगाल टाइगर्स इतने ही मैचों से चार अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

शूटआउट में ओडिशा वॉरियर्स की गोलरक्षक वूमैन ऑफ द’ मैच जोसलिन बार्टमैन ने बंगाल टाइगर्स की ब्यूटी डुंगडुंग के दूसरे , ललरेमसियामी के तीसरे और कोटर के पांचवें व आखिरी को रोक अपनी टीम को बोनस अंक के साथ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ओडिशा वॉरियर्स के लिए शूटआउट में पहले प्रयास में मोइक, तीसरे प्रयास में सोनिका और चौथे प्रयास में नोब्ज ने गोल किए जबकि अकेली साक्षी ही गोल करने से चूकी। बंगाल टाइगर्स के लिए पहले प्रयास में क्रेकल्स और तीसरे प्रयास में स्टीवर्ट ही गोल कर पाई।

नौजवान स्ट्राइकर बलजीत कौर के मैच के आठवें मिनट में विक्टोरिया सुआरेज के स्लैप शॉट पर गोल कर ओडिशा वॉरियर्स का खाता खोला। ब्युटी डुंगडुंग के दूसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में दागे गोल से श्राची रार बंगाल टाइगर्स ने एक एक की बराबरी हासिल कर ली। बंगाल टाइगर्स के लिए हुछा खान, वंदना कटारिया, ललरेमसियामी ने बराबर ओडिशा वॉरियर्स के गोल पर हमले बोले और अपनी टीम को सात पेनल्टी कॉर्नर दिलाए लेकिन ओडिशा वॉरियर्स की गोलरक्षक जोसलिन बार्टमैन और फुलबैक दीप ग्रेस एक्का की मुस्तैदी के चलते उसके किले को भेदने मे नाकाम रही। ओडिशा वॉरियर्स को चौथे और आखिरी क्वॉटर्र मे एक पेनलटी कार्नर मिला लेकिन इस पर गेंद ही ठीक से पुश नहीं हुई।

बंगाल टाइगर्स की कप्तान उदिता दुहान के पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक को दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से तीन मिनट पहले तेज फ्लिक को ओडिशा वॉरियर्स की गोलरक्षक जोसलिन बार्टमैन ने अपनी टीम को पिछड़ने से बचाया। ओडिशा वॉरियर्स को तीसरे क्वॉर्टर के सातवें मिनट में गोल कर बढ़त लेने का बढ़िया मौका मिला लेकिन मिचेल फिलेट अकेली गोलरक्षक को छकाने में नाकाम रही।