सत्येन्द्र पाल सिंह
चेन्नै : मौजूदा और सात बार के चैंपियन जर्मनी ने निर्धारित समय तक दो दो की बराबरी के बाद शूट आउट में गोलरक्षक जेस्पर डीजर तीन बेहतरीन बचावों की बदौलत फ्रांस पर के साथ एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप 2025 के दूसरे क्ववॉर्टर फाइनल में 3-1 से जीत दर्ज। गोलरक्षक डीजर ने शूटआउट में फ्रांस के तासिलो सूरा,जोनास माही व टॉम गिलार्ड कृ प्रयासों को रोक कर जर्मनी को 12 वी बार सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका की जबकि अकेले एरिसटाइड मिखालिस ही गोल कर पाए। विजेता जर्मनी के लिए शूटआउट में जोनास वान जर्सम, जस्टस वारवेग ने तथा पेनल्टी स्ट्राके पर लुकास कोसल ने गोल किए जबकि मैक्समिलापन स्थेहम गोल करने से चूके। जर्मनी कीओर से निर्धारित समय मं एलेक वान शेवरिन व पॉल ग्लेंडर ने तथा फ्रांस की ओर से मालो मार्टनेच व हयूगो डोलो ने एक एक गोल किया। अर्जेंटीना और स्पेन ने भी जीत के साथ अंतिम चार में जगह बना ली।
जर्मनी और फ्रांस के बीच क्वॉर्टर फाइनल में बेहद तेज रफ्तार से खेले गए हॉकी की कलाकारी के साथ मैन टू मैन मार्किंग खूब देखने को मिले। यानिक इनाउ दाएं छोर से मैच के मिनट में गेंद को अकेले ही लेकर निकले और डी में ही एलेक वान शेवरिनइन की ओर बढ़ाया और उन्होंने आगे बढ़ आए फ्रांस के गोलरक्षक एंटनी रॉबर्ट को छका गेंद को गोल में डाल कर जर्मनी का मैच के 29 वें मिनट में खाता खोला। माले मार्टिनेच ने तीसरे पेनल्टी कॉर्नर पर लौटती गेंद को गोल में डाल कर फ्रांस को हाफ टाइम से ठीक पहले एक एक की बराबरी दिला दी। फ्रांस को इससे पहले मिले दो पेनल्टी कॉर्नर एचली लुइस के फ्लिक का जर्मनी के गोलरक्षक जेस्टर दिजर ने रोक कर बेकार किया। ग्लेंडर ने तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में पहले पेनल्टी कॉर्नर पर उंचे फ्लिक से गोल कर जर्मनी को 2-1 से आगे कर दिया। हयूगो डोलो ने दाएं से डी के भीतर बढ़ाई गेंद पर जर्मनी के गोलरक्षक जेस्पर दिजर को छका गोल कर फ्रांस को दो दो की बराबरी दिला दी। निर्धारित समय तक दोनों टीमें दो दो गोल से बराबर रही और मैच शूटआउट में खिंच गया।
कप्तान थॉमस रुइज द्वारा खेल खत्म होने से सात मिनट हले तीसरे पेनल्टी कॉर्नर दागे एकमात्र व निर्णायक गोल तथा मैन ऑफ द‘ मैच गोलरक्षक जोकिम एस रुइज की दीवार की तरह अपने किले की चौकसी की बदौलत अर्जेंटीना ने नीदरलैंड पर बेहद रफ तीसरे क्वॉर्टर फाइनल में 1-0 की जीत की । अर्जेंटीना को यह जीत अपनी रक्षापंक्ति की मुस्तैदी व चौथे व अंतिम क्वॉर्टर में अपनी पूरी ताकत हमलों पर झोंकने के चलते मिले। चौथे व आखिरी क्वॉर्टर में नीदरलैंड के थीज बाकर व अर्जेंटीना के कप्तान थॉमस रुइज को रफ खेल के कारण पीला कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेजा गया। मुश्किल घड़ी मे आखिरी मिनट में नीदरलैंड को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन अर्जेंटीना के गोलरक्षक जोकिम एस रुइज ने बेहतरीन ढंग से इन्हें रोक कर अपनी टीम को जीत दिला कर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। नीदरलैंड और अर्जेंटीना के बीच शुरू के दो क्वॉर्टर में बेहद रफ हॉकी खेली गई। मैच के 21 वें मिनट एक रफ टैकल पर अर्जेंटीना के ब्रूनो करेरा व नीदरलैंड के थीज बाकर को पीला कार्ड दिखा कर मैदान से बाहर भेज दिया। पांच मिनट बाद एक और रफ टैकल पर मातियो तोरीगानी को रफ टैकल पर पीला कार्ड दिखा कर मैदान से बाहर भेज दिया। अर्जेंटीना के दूसरे हाफ में दो बाद केवल दस खिलाड़ियों से ही खेलते हुए अपने किले की मुस्तैदी से चौकसी की। शुरू के दो क्वॉर्टर में किसी भी टीम को एक भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिला। नीदरलैंड ने 13 हमले शुरू के क्वॉर्टर में बोले लेकिन अर्जेंटीना की टीम पांच हमले ही बोल पाई।
कप्तान थॉमस रुइज ने तीसरे पेनल्टी कॉर्नर पर लुका दोलो दवारा सीधे शॉट न ले सरकाई गेंद को तेजी से पुश कर नीदरलैंड के गोलरक्षक पीकी वेरबीक को छका मैच के 52 वें मिनट में गोल कर अर्जेंटीना का खाता खोला। अगले मिनट नीदरलैंड के थीज बाकर को पीला कार्ड पांच मिनट के लिए मैदान से बाहर भेजा गया। रुइज को रफ खेल पर दो मिनट बाद पीला कार्ड दिखा कर मैदान से बाहर भेज दिया गया। अर्जेंटीना की तारीफ की जाने की उसने दबाव में अपना संयम बनाए रख कर जीत हासिल की।
अविला के आखिरी क्षण में गोल से स्पेन अंतिम चार में : ब्रूनो अविला के मैच के अंतिम मिनट में नौवें और आखिरी पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल की बदौलत स्पेन ने 3-0 की बढ़त लेने के बाद न्यूजीलैंड द्वारा तीन तीन की बराबरी पर मजबूर किए जाने के बावजूद के पहले सांस रोक देने वाले रोमांचक क्वॉर्टर फाइनल में शुक्रवार को यहां 4-3 से जीत दर्ज की। विजेता स्पेन के लिए निकोलस मुस्तारोज, जोसेप मार्टिन जुआन विलालोंगा व अविला ने एक एक गोल किया। पराजित दूसरे स्थान पर रहने वाली पहली सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की ओर सैम लिंटाज और रेयन पार ने एक एक गोल किया। निकोलस मुस्तारोज के दूसरे मिनट, जोसेप मार्टिन के दसवें और जुआन विलालोंगा के 12 वें मिनट में दागे बेहतरीन मैदानी गोल की बदौलत जब स्पेन ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने से तीन मिनट पहले 3-0 की बढ़त ले ली तो तब यह लगा कि वह आनन फानन में बड़े अंतर में मैच जीत लेगा। सैम लिंटाज ने दूसरे क्वॉर्टर के सातवें मिनट मिनट में मैदानी गोल कर स्कोर 1-3 किया और रेयन पार ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर स्कोर 2-3 कर दिया खेल खत्म होने के ठीक मिनट भर पहले सैम लिंटाज ने मैच का अपना दूसरा खूबसूरत मैदानी गोल कर न्यूजीलैंड को तीन तीन की बराबरी दिला दी लेकिन उसकी यह खुशी तब काफूर हो गई जब ब्रूनो अविला ने आखिरी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर स्पेन को यह रोमांचक मैच जिता दिया





