सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अमनदीप लाकरा के पहले पेनल्टी कॉर्नर पर तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पांच मिनट पहले दागे गोल से निर्धारित समय में एक एक और शूटआउट में तीन तीन की बराबरी के बाद सडनडेथ मे अपने गोलरक्षक डॉमीनिक डिक्सन द्वारा निकोलस पोंसले के पहले प्रयास को रोक कर बेकार किए जाने की बदौलत हैदराबाद तूफांस ने सूरमा हॉकी क्लब को राउरकेला में पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने पांचवें मैच में शनिवार को 1-0 से हरा बोनस अंक सहित दो अंक पाए। हैदराबाद तूफांस के शिलानंद लाकरा, जैक वालेस और आर्थर स्लूवर ने बराबर सूरमा हॉकी क्लब के गोल पर दबाव बनाया लेकिन कप्तान हरमनप्रीत सिंह और विवेक सागर प्रसाद ने अच्छा पूर्वानुमान लगाते हुए उनके हमलों को नाकाम कर दिया।
सूरमा हॉकी क्लब ने पहले पेनल्टी कॉर्नर पर अपने अर्जेंटीनी ड्रैग फ्लिकर निकोलस डेला टोरे के मैच के आठवें मिनट में मिले पहले पेनल्टी कॉर्नर पर बढ़िया ड्रैग फ्लिक से दागे गोल की बदौलत सूरमा हॉकी क्लब ने अपना खाता खोला। सूरमा को तीसरे क्वॉर्टर के अधबीच मैच का दूसरा पेनल्टी कॉर्नर और इस पर कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने तेज फ्लिक किया लेकिन हैदरबाद तूफांस के कप्तान रशर ने अपनी स्टिक पर ले बेकार किया। अमनदीप लाकरा ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पांच मिनट पहले मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर हैदराबाद तूफांस को एक एक कइ बराबरी दिला दी। सूरमा को चार और हैदराबाद तूफांस को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले और दोनों ही टीमों ने अपने अपने पहले पेनल्टी कॉर्नर पर निर्धारित समय में गोल किए। सूरमा हॉकी क्लब के अब पांच मैचों में एक जीत, दो शूटआउट में जीत और शूटआउट में एक हार से कुल आठ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं हैदराबाद तूफांस की टीम पांच मैचों में एक जीत, शूटआउट में एक जीत और शूटआउट में दो हार की बदौलत कुल सात अंकों के साथ अपने कमतर गोल अंतर के कारण पांचवें स्थान पर है।
शूटआउट में सूरमा हॉकी क्लब के लिए निकोलस पांसले ने दूसरे , गुरजंट सिंह ने तीसरे और बॉरिस बोकहार्ट ने पांचवें प्रयास में गोल किए जबकि विवेक सागर प्रसाद के पहले और निकोलस कीनन चौथे प्रयास में हैदराबाद तूफांस के गोलरक्षक डॉमीनिक डिक्सन के बैक स्टिक पर इसे दुबारा लिए जाने पर दुबारा गोलरक्षक डिक्सन को छकाने से चूक गए। वहीं हैदरबाद तूफांस के लिए जैक वॉलेस ने तीसरे,अर्शदीप सिंह ने चौथे और टिम ब्रैंड ने पांचवें प्रयास में गोल किए जबकि माशियो कैसिया के पहले और तलविंदर सिंह के दूसरे प्रयास को सूरमा के गोलरक्षक विंसेंट वनाश ने रोका और शूटआउट में दोनों टीमों के तीन-तीन से बराबर रहने के बाद मैच सडनडेथ में खिंच गया। सडनडेथ में जैक वालेस ने सूरमा हॉकी क्लब के गोलरक्षक विंसेंट वनाश को छका गोल कर हैदराबाद तूफांस को 1 -0 से आगे कर दिया । सूरमा हॉकी क्लब के निकोलस पांसले के प्रयास को गोलरक्षक डॉमीनिक डिक्सन ने रोक हैदराबाद तूफांस को जीत दिला दी।