गोलरक्षक सविता के शूटआउट में चार बचावों से भारत ने नीदरलैंड को हरा किया बड़ा उलटफेर

Goalkeeper Savita made a big upset as India defeated Netherlands with four saves in the shootout

दीपिका और बलजीत के एक एक गोल से भारत ने पिछड़ने के बाद पाई दो-दो की बराबरी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान मिडफील्डर सलीमा टेटे की अगुआई वाली भारतीय टीम ने नीदरलैंड को हराने का वादा रिटर्न मैच में मंगलवार को निभाया। ऑलराउंडर दीपिका सहरावत और बलजीत कौर के तीसरे क्वॉर्टर में दागे एक एक बेहतरीन गोल की बदौलत दूसरे क्वॉर्टर में 0-2 से पिछड़ने के बाद निर्धारित समय में दो दो की बराबरी पाने के बाद अपना 301 वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रही गोलरक्षक सविता के शूटआउट में चार बेहतरीन बचावों की बदौलत दुनिया की नौवें नंबर की टीम भारत ने बड़ा उलटफेर कर दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड को एफआईएच महिला प्रो हॉकी लीग 2024-25 में घरेलू चरण के आखिरी रिटर्न मैच में भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में मंगलवार रात 2-1 से हरा बड़ा उलटफेर किया। भारत ने इस जीत के साथ सोमवार को नीदरलैंड से 2-4 की हार का हिसाब चुकता कर दिया। भारत की इस जीत में उसकी लिंकवूमैन ललरेमसियामी, ज्योति, गोलरक्षक सविता के साथ टीम की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी सुनीलिता टोपो के नीदरलैंड को मिले आधा दर्जन पेनल्टी कॉर्नर पर पांच में बेहतरीन बचावों की भूमिका खासी अहम रही।

भारत के लिए शूटआउट में दीपिका सहरावत ने पहले और मुमताज खान ने चौथे प्रयास में गोल किए जबकि ब्यूटी डुंगडुंग और बलजीत कौर के प्रयासों को नीदरलैंड की गोलरक्षक जोसिन कोनिंग ने रोका। वहीं गोलरक्षक सविता ने शूटआउट में नीदरलंड की कप्तान पियन सेंडर्स के पहले, फे वान डेर एलस्ट के तीसरे, लूना फोकी के चौथे और पियन डेकी के पांचवें प्रयास को रोक भारत को नीदरलैंड पर ऐतिहासिक जीत दिलाई। नीदरलैंड के लिए शूटआउट में दूसरे प्रयास में मारिन वीन ही गोल कर पाई।

भारत की जीत पर मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई भारत की गोलरक्षक सविता ने कहा, ‘हमारे लिए दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड के खिलाफ गंवाने के लिए कुछ नहीं था। हमने पूरी ताकत झोंक दी और मुझे खुशी है कि शूटआउट में मैं अहम बचाव कर अपनी भारतीय टीम को यह उलटफेर जीत दिलाने में सफल रही।’

भारत ने 0-2 से पिछड़ने के बाद दीपिका सहरावत और बलजीत कौर के खूबसूरत मैदानी गोल से दो दो की बराबरी पाई। नीदरलैंड ने दूसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में पांचवें पेनल्टी कॉर्नर पर फेलिस एल्बर्स द्वारा बाएं दिए पास पर कप्तान पियन सेंडर्स ने उंचे ड्रैग फ्लिक पर गोलरक्षक बिच्छू देवी खरीबम को छका गोल कर नीदरलैंड का खाता खोला और फे वान डेर एल्टस ने लुना फोकी के पास पर दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पहले बढ़िया मैदानी गोल कर नीदरलैंड को हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त दिला दी थी। भारत की महिला हॉकी टीम तीसरे क्वॉर्टर में अपनी रणनीति बदली और लंबे कद की हरियाणवी छोरियों स्ट्राइकर शर्मिला देवी, दीपिका सहरावत और बलजीत कौर ने दोनों छोर से जवाबी हमले बोल कर आखिरी नीदरलैंड के किले को बिखेर दिया। भारत की स्टाइकर दीपिका सहरावत ने तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में बाएं से जोरदार फर्राटा लगाया और हॉकी की कलाकारी दिखा गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया। शर्मिला देवी तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले दाएं से गेंद को ले तेज फर्राटा लगाया गेंद को तेजी से डी में पहुची बलजीत कौर की दी और उन्होंने तेज शॉट जमा गोल कर भारत को दो दो की बराबरी दिला दी। दीपिका सहरावत, शर्मिला देवी, बलजीत कौर ने अपनी कप्तान सलीमा टेटे और ललरेमसियामी के बेहतरीन क्रॉस पर नीदरलंड के गोल पर दबाव बना मैदानी गोल कर निर्धारित समय में ही जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन किसी तरह नीदरलैंड की टीम अपना किला बचाने में कामयाब रही। निर्धारित समय में दो दो की बराबरी के बाद सविता के चार बेहतरीन बचावों से भारत ने शूटआउट में जीत के साथ दो बोनस अंक हासिल की। भारत की महिला हॉकी टीम आठ मैचो में दो सीधी जीत और शूटआउट में एक जीत और एक हार के साथ कुल नौ अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया(8 मैच, 8 अंक) को पीछे छोड़ अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई।