गोलरक्षक वनाश की मुस्तैदी से सूरमा हॉकी क्लब ने तमिलनाडु ड्रैगंस को शूटआउट में 4-1 से हराया

Goalkeeper Vanash's promptness helped Surma Hockey Club beat Tamil Nadu Dragons 4-1 in a shootout

सूरमा के लिए निर्धारित समय मे गुरजंट व तमिलनाडु के लिए एफ्रामस ने एक एक गोल किया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मैन ऑफ द‘ मैच गोलरक्षक विंसेंट वनाश की निर्धारित समय में एक एक की बराबरी के बाद के मुस्तैदी दिखा शूटआउट में पहले प्रयास में तमिलनाडु ड्रैगंस के टॉम क्रेग और तीसरे प्रयाय में सॉर्सबी के प्रयास को गजब की मुस्तैदी दिखा रोक कर सूरमा हॉकी क्लब को रविवार देर रात पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 मैच में 4-1 से जीत दिला बोनस अंक सहित दो अंक दिलाए। निर्धारित समय में एक एक की बराबरी के कारण तमिलनाडु ड्र्रैगंस को एक अंक मिला। निर्धारित समय में सूरमा हॉकी क्लब के स्ट्राइकर गुरजंट सिंह के पहले और तीसरे क्वॉर्टर में और निकोलस कीनन के लगभग निश्चित गोल को तमिलनाडु ड्रैगंस के गोलरक्षक डेविड हार्ट ने बहुत मुस्तैदी दिखाते रोका। वहीं सूरमा हॉकी क्लब के गोलरक्षक विंसेंट वनाश ने तमिलनाडु ड्रैगंस के स्ट्राइकर उत्तम सिंह, टॉम क्रेग और मॉरित्ज लुडविग के डी के भीतर तेज शॉट को रोका। तमिलनाडु ड्रैगंस के स्ट्राइकर मोहम्मद रहील ने बतौर आक्रामक मिडफील्डर अपने साथी स्ट्राइकर टॉम क्रेग, उत्तम और लुडविग के लिए आगे गेंद बढ़ाई गेद का बेहतर इस्तेमाल किया होतीा तो तमिलनाडु ड्रैगंस यह मैच शूटआउट में हारने की बजाय जीत सकता था। सच तो दुनिया के दो बेहतरीन गोलरक्षक -सूरमा हॉकी क्लब के वनाश और तमिलनाडु ड्रैगंस के हार्ट की जंग में बाजी सूरमा हॉकी क्लब के वनाश ने जीती।

सूरमा हॉकी क्लब के लिए आक्रामक मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद और निकोलस कीनन ,पोंसले ने बढ़िया खेल दिखाया हमले बोलने के साथ उसे पेनल्टी कॉर्नर भी दिलाए। तमिलनाडु ड्रैगंस के लिए चौथे और आखिरी पेनल्टी कॉर्नर नाथन एफ्रामस का खाता खोला । गुरजंट सिंह ने चौथे और आखिरी पेनल्टी पर गोलकर सूरमा हॉकी क्लब को एक एक गोल की बराबरी दिला दी।यिप येनसन ने चौथे पेनल्टी कॉर्नर पर तेज ड्रैग फ्लिक किया और गोलरक्षक विक्टर वनाश ने अच्छा बचाव किया लेकिन लौटती गेंद पर नाथन एफ्रामस ने लौटती गेंद को चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के चौथे मिनट में गोल कर तमिलनाडु ड्रैगंस को मैच के 45 वें मिनट में 1-0 से आगे कर दिया।जेरमी हेवर्ड ने खुद तेज फर्राटा लगाया डी में घुसने की कोशिश में लगे थे कि तभी मोहम्मद रहील ने हॉकी चलाई और इस पर मैच खत्म होने से चार मिनट पहले मिले चौथे पेनल्टी कॉर्नर पर जेरमी हेवर्ड ने खुद इस पर गेंद को फ्लिक किया और गोलरक्षक हार्ट ने रोका लेकिन लौटती गेंद को गुरजंट सिंह ने इसे गोल में डाल कर सूरमा हॉकी क्लब को एक एक की बराबरी दिलाई।

शूटआउट में सूरमा हाकी क्लब के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह , विक्टर वेगनेज, विवेक सागर प्रसाद और निकोलस कीनन ने तमिलनाडु ड्रैगंस के गोलरक्षक डेविड हॉर्ट को छका बढ़िया स्पिन से छका गोल किए। वहीं तमिलनाडु ड्रैगंस के टॉम क्रेग के पहले और सार्सबी के तीसरे प्रयास को गोलरक्षक विंसेंट वनाश ने रोक सूरमा हॉकी क्लब को 4-1 जीत दिला बोनस अक दिलाया। तमिलनाडु ड्रैगंस के लिए केवल लुडविग ही गोल कर पाए।

सुखजीत, जुगराज व यूसुफ के गोल से बंगाल टाइगर्स की रोमांचक जीत : भारत की पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता टीम के दो नौजवान स्ट्राइकर मैन ऑफ द‘ मैच सुखजीत सिंह व अभिषेक नैन के साथ भोपाली नौजवान हॉकी कलाकार अफ्फान यूसुफ के बेहतरीन तालमेल वाले खेल की बदौलत रविवार को पहले में श्राची रार बंगाल टाइगर्स ने हैदराबाद तूफांस को बेहद रोमांचक मैच में 3-2 से हरा कर पूरे अंक हासिल किए। जगुराज सिंह के नौवें मिनट मे2 पेनल्टी कॉर्नर पर तथा अभिषेक के पास सुखजीत सिंह के 20 वें मिनट में तथा अफ्फान यूसुफ के 36 वें दागे खूबसूरत मैदानी गोल की बदौलत बंगाल टाइगर्स ने 3-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। हैदराबाद तूफांस के लिए टिमोथी डैनियल्स के 41 वें मिनट में मैदान गोल तथा आर्थर स्लूवर के अंतिम पूर्व में पेनल्टी कॉर्नर पर एक एक गोल दागा।हेदराबाद तूफान ने कुल मिले पेनल्टी कॉर्नर में मात्र एक को ही गोल बदला और यदि व पेनल्टी कॉर्नर का बेहतर इस्तेमाल करती तो मैच को शूटआउट तक खींच कम से कम एक अंक तो हासिल ही कर सकती थी।