रविवार दिल्ली नेटवर्क
- मजबूत चैनल नेटवर्क और स्मार्ट इनोवेशन बने विकास के इंजन
- उभरते टियर-2 शहर अब कुल राजस्व का लगभग 30% योगदान दे रहे हैं, ‘सिक्योर लिविंग’ के भविष्य को कर रहे हैं नए सिरे से परिभाषित
मुंबई: भारत के बदलते सुरक्षा परिदृश्य के बीच, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप का सिक्योरिटी सॉल्यूशन्स बिज़नेस तेज़ रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। टियर-2 और टियर-3 शहरों से बढ़ती मांग के चलते इस व्यवसाय में दहाई अंक की मज़बूत वृद्धि दर्ज हुई है। मौजूदा त्योहारों के मौसम ने इस गति को और भी बल दिया है, क्योंकि उपभोक्ता खर्च में बढ़ोतरी और घरेलू सुरक्षा उत्पादों की मांग में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। चाहे डिजिटल चैनल हों या ऑफलाइन स्टोर, ये उभरते शहर अब व्यवसाय के कुल राजस्व का लगभग 30% हिस्सा बन चुके हैं, जो महानगरों से परे उपभोक्ता मांग में निर्णायक बदलाव का संकेत है। वर्तमान में यह बिज़नेस साल-दर-साल 20% की दर से बढ़ रहा है और 4,500 से अधिक टचपॉइंट वाले अपने रिटेल व सर्विस नेटवर्क, मज़बूत डिजिटल उपस्थिति, और प्रमाणित सेफ, लॉकर एवं कनेक्टेड सर्विलांस सॉल्यूशन्स के ज़रिए तेजी से आधुनिक होते भारतीय घरों की आकांक्षाओं को पूरा कर रहा है।
यह वृद्धि कई व्यापक आर्थिक कारकों से प्रेरित है जैसे कि बढ़ती शहरीकरण दर, 2024 में घरेलू वित्तीय संपत्तियों में 14.5% की वृद्धि, और ऑनलाइन त्योहारी बिक्री में 30% का उछाल, जिससे ई-कॉमर्स शिपमेंट 1.2 लाख करोड़ रुपये को पार करने की उम्मीद है। नए होम बायर्स ऐसे लॉकर चाहते हैं, जो आधुनिक इंटीरियर से मेल खाते हों, ज्वैलर्स BIS प्रमाणित सेफ्स को प्राथमिकता दे रहे हैं, और संस्थान मॉड्यूलर स्ट्रॉन्ग रूम सॉल्यूशन्स अपना रहे हैं। इस परिप्रेक्ष्य में, गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशन्स अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को और विस्तारित कर रहा है ताकि उपभोक्ताओं को स्मार्ट, कंप्लायंट और डिज़ाइन-फॉरवर्ड उत्पाद मिल सकें जो उनके विकसित होते जीवनशैली के अनुरूप हों।
कंप्लायंस ब्रांड की फिलॉसफी का मुख्य आधार बना हुआ है। इसके सभी उत्पादों में BIS और ISI प्रमाणन शामिल हैं ताकि नियामकीय मानकों का पालन और उपभोक्ता विश्वास दोनों सुनिश्चित हो सके।
श्री पुष्कर गोखले, बिजनेस हेड, सिक्योरिटी सॉल्यूशंस, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के अनुसार, “उभरते हुए टियर 2 शहर केवल पीछे नहीं चल रहे हैं, बल्कि वे आगे बढ़ कर नई दिशा दिखा रहे हैं। नए घर मालिकों से लेकर ज्वैलर्स और संस्थानों तक, इन बाजारों में ग्राहक ऐसे समाधानों की मांग कर रहे हैं, जो सुरक्षित, कंप्लायंट और आधुनिक जीवनशैली के अनुरूप हों। हमारी वृद्धि नवाचार द्वारा संचालित है, लेकिन इसकी जड़ें विश्वास, पहुंच और प्रासंगिकता में हैं। हमें पूरे भारत में सुरक्षित जीवन को सक्षम करने पर गर्व है, ऐसे समाधानों के साथ जो हमारी विरासत और हमारे भविष्य को दर्शाते हैं। 2025 में, हमारा मुख्य फोकस इंदौर, गुवाहाटी, कोच्चि और ऐसे अन्य टियर 2 शहरों पर रहा है, जहां हमने प्रेस मीट और इन्फ्लुएंसर एक्टिवेशन के माध्यम से घर और संस्थागत सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”
कंपनी अब अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार स्मार्ट, समकालीन और कंप्लायंट पेशकशों के साथ कर रही है, जो मज़बूत कार्यक्षमता को प्रीमियम डिज़ाइन के साथ जोड़ती हैं। कंप्लायंस अब भी कंपनी के दर्शन का एक केंद्रीय स्तंभ बना हुआ है, BIS और ISI प्रमाणन के माध्यम से यह उपभोक्ता विश्वास और नियामकीय अनुरूपता दोनों को सुनिश्चित करता है।
भौगोलिक रूप से व्यापक उपस्थिति, नवाचार और विस्तार के स्पष्ट रोडमैप के साथ, गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशन्स भारत में सुरक्षित जीवन के अगले युग को आकार देने के लिए तैयार है, अपनी विरासत और उभरते भारत की आकांक्षाओं के प्रति समर्पण के साथ।





