
रविवार दिल्ली नेटवर्क
मुंबई : भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के बीच, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप का ‘लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस’ व्यवसाय, नवाचारों के साथ होम सेफ्टी सेगमेंट में लगातार दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज करते हुए अपनी स्थिति को मजबूत बनाए हुए है। यह कंपनी वर्तमान में 12-14% की वार्षिक वृद्धि दर हासिल कर रही है और पारंपरिक व डिजिटल दोनों तरह के लॉक्स में नंबर 1 स्थान पर काबिज है। कंपनी वित्त वर्ष 2026 के लक्ष्यों को प्राप्त करने की राह पर आगे बढ़ रही है।
कंपनी की यह वृद्धि स्मार्ट प्रोडक्ट इनोवेशन, ओमनीचैनल विस्तार के साथ टियर-2 और टियर-3 शहरों में मजबूत पकड़ बनाने की रणनीति से संभव हुई है, जो कुल राजस्व का 60% से अधिक योगदान दे रहे हैं। कंपनी का पोर्टफोलियो काफी संतुलित है, जिसमें लॉक्स और आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस (एएस) का योगदान 50-50% है। यह सुरक्षा और डिज़ाइन दोनों में कंपनी की मजबूत स्थिति को दर्शाता है। जहां लॉक्स कंपनी का मूल ब्रांड है, वहीं आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस (एएस) एक तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र बन रहा है, जो भारत में प्रीमियम इंटीरियर्स और शहरी बुनियादी ढांचे की बढ़ती मांग के अनुरूप है।
कंपनी की इस प्रगति का एक मुख्य कारण डिजिटल लॉक्स सेगमेंट है, जिसने 55% की वृद्धि दर्ज की है। यह वृद्धि चाबी रहित और कनेक्टेड सुरक्षा समाधानों के लिए उपभोक्ताओं की बढ़ती पसंद को दर्शाती है। यह बदलाव पारंपरिक मैकेनिकल लॉक्स से स्मार्ट लॉक्स की ओर हो रहा है, जो ब्रांड की प्रगति और आत्मनिर्भरता व नवाचार के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
श्री श्याम मोटवानी, बिजनेस हेड, लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस ने कहा, ‘एक सदी से अधिक की विरासत वाले भारतीय संगठन के रूप में, हम महानगरों से लेकर उभरते कस्बों तक भारतीय उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों को गहराई से समझते हैं। हमारा विकास नवाचार से प्रेरित है, लेकिन यह विश्वास और प्रासंगिकता में निहित है। एक डिजिटल-प्रथम दृष्टिकोण के साथ, ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर हमारी मौजूदगी अब हमारे राजस्व का लगभग 5% योगदान दे रही है, और हम उम्मीद करते हैं कि अगले कुछ वर्षों में यह आंकड़ा दोगुना से अधिक हो जाएगा। इस स्वतंत्रता दिवस पर, हम हर भारतीय घर को स्मार्ट, सुरक्षित और सुलभ समाधान प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं, जो ‘मेक इन इंडिया’ की भावना और आज के भारत की आकांक्षाओं के अनुरूप है।’
इस लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए, ब्रांड ने हाल ही में Advantis GSL D1 लॉन्च किया है, जो आधुनिक भारतीय घरों के लिए डिज़ाइन किया गया एक किफायती डिजिटल लॉक है। 18,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर, GSL D1 उन्नत कार्यक्षमता, आकर्षक डिज़ाइन और कनेक्टेड सुरक्षा सुविधाएं प्रदान करता है, जिससे गुणवत्ता या सुंदरता से समझौता किए बिना स्मार्ट सुरक्षा सुलभ हो जाती है।
मजबूत चैनल रणनीति, भौगोलिक विस्तार और एक स्पष्ट भविष्य-दृष्टि के साथ, गोदरेज लॉक्स और आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस भारत में होम सेफ्टी के अगले युग को आकार देने के लिए तैयार है, जो उसकी विरासत और देश की बदलती ज़रूरतों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।