रविवार दिल्ली नेटवर्क
मेरठ : भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन पर बाज़ार में इस बार आप सोने ,चांदी और हीरे से बनी राखी देख हैरान रह जाएंगे। एशिया की सबसे बड़ी गोल्ड मंडी मेरठ में इस बार रक्षाबंधन के त्योहार पर गोल्ड मार्केट में सोना, चांदी और हीरे से बनी हुई राखियां आई है जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं ।
मेरठ के सदर सर्राफा बाजार में चांदी, सोना और हीरे की राखियां उपलब्ध है और राखियों की अलग अलग वैरायटी है जिनमें ओम, स्वस्तिक श्रीयंत्र व रुद्राक्ष से बनी हुई राखियां काफी पसंद की जा रही है।
गोल्ड व्यापारी शम्मी सपरा ने बताया कि इन राखियों की कीमत 250 से शुरू होकर 5 लाख तक है। ग्राहक अपनी रेंज के अनुसार राखियां खरीद सकते हैं और यह राखियां हंड्रेड परसेंट शुद्ध है।