रविवार दिल्ली नेटवर्क
नोएडा । गोल्डन लॉयन्स – दिल्ली मेट्रो क्लब समाज के बुजुर्गों और वंचित वर्ग के स्वास्थ्य, शिक्षा, देखभाल के में विभिन्न सामुदायिक सेवाएं कर रहा है।
उनकी कल्याणकारी गतिविधियों के तहत, दिल्ली मेट्रो क्लब ने सेक्टर 127 नोएडा के एक स्कूल में कक्षा के निर्माण के लिए 120 बोरी सीमेंट दान में दी थी, जहां पास के वंचित परिवारों के बच्चे एक शेड के नीचे पढ़ रहे थे।
कक्षा का उद्घाटन 17 जुलाई को जिला सचिव जी. एल. कल्पना मिश्रा, पी. डी. पी. जी .एल. शशि शर्मा, पी .डी.पी. जी.एल. ललिता श्रीवास्तव, जी .एल. मनवा नागपाल व क्लब अध्यक्षा जी .एल. मंजू अग्रवाल व टीम ने किया.
बच्चों ने कविता पाठ नाटक और नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी और पर्यावरण सुरक्षा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उपहार स्वरूप प्रेरक पुस्तकें और स्नैक्स बॉक्स प्रदान किए गए ।
दिल्ली मेट्रो क्लब ने स्कूल में पढ़ने वाले 120 छात्रों के लाभ के लिए एक उचित बुनियादी ढाँचा बनाने सहित भविष्य में स्कूल को अन्य सहायता देने का भी आश्वासन दिया है।