गोनासिका ने मौकों को भुना कर हैदराबाद तूफांस को3-1 से हरा पहली जीत दर्ज की

Gonasika made the most of the opportunities and registered her first win by defeating Hyderabad Hurricanes 3-1

गोनासिका के लिए सुनील, शर्ली और नीलम ने एक एक गोल किया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अनुभवी एस वी सुनील के बेहतरीन मैदानी , विक्टर शर्ले के चौथे पेनल्टी कॉर्नर पर और अंतिम मिनट में अरिजित हुंदल के पास पर नीलम संजीप खेल के मैदानी गोल की बदौलत गोनासिका ने हैदराबाद तूफांस को पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के अपने तीसरे मैच में राउरकेला के बिरसामुंडा स्टेडियम में शनिवार रात को 3-1 से हरा पहली जीत दर्ज कर पूरे अंक पाए। गोनासिका तीन मैचों से कुल चार अंक के साथ अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। गोनासिका की रक्षापंक्ति मनप्रीत सिंह और विक्टर शर्ली ने अपने किले की चौकसी की जबकि मनदीप सिंह एस वी सुनील और अरिजित सिंह हुंदल ने बराबर तालमेल से हमले बोल कर हेदराबाद तूफांस के गोल पर दबाव बनाया। हैदराबाद तूफांस के लिए टिम ब्रैंड,,राजिंदर सिह और तलविदंर ने बराबर हमले बोले लेकिन सभी मौकों को भुना नहीं पाए। हैदराबाद तूफांस ने आखिरी पांच मिनट मं बराबरी पाने के लिए अपने गोलरक्षक को वापस बुला लेकिन हुआ इसके उलट नीलम संजीप खेल से इसका लाभ उठाकर आखिरी क्षणों में गोल ठोक दिया।

मनदीप सिंह द्वारा मैच के दूसरे मिनट डी मे बाएं से बढ़ते एस वी सुनील की ओर गेंद बढ़ाई और इस इस पर उन्होंने आगे बढ़ आए हैदराबाद तूफांस के गोलरक्षक डॉमिनिक डिक्सन को छका गोल कर गोनासिका का खाता खोता । टिम ब्रैंड ने शिलानंद लाकरा के पास गोनासिका की रक्षापंक्ति की भूल का भ उठाकर बेहतरीन मैदानी गोल कर हैदराबाद तूफांस को एक एक की बराबरी दिला दी। पहले हाफ में किसी भी टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिला। गोनासिक ने तीसरे क्वार्टर का आक्रामक आगाज किया और मनदीप सिंह को गलत ढंग से रोके पर पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस पर शुरू के दो पेनल्टी कॉर्नर पर विक्टर शर्ले और तीसरे पर अरिजित सिंह हुंदल के फ्लिक को ठीक से नहीं रोक पर मिले चौथे पेनल्टी कॉर्नर को विक्टर शर्ली ने चौथे पेनल्टी कॉर्नर ने अचूक जमीनी फ्लिक से तीसरे क्वॉर्टर के तीसरे में बढ़िया ड्रैग फ्लिक पर गोनासिका ने गोल कर 2-1 की बढ़त ले ली।

टिम ब्रैंड और जैक एंडरसन ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पांच मिनट पहले गोनासिका की डी में पहुंच तेज शाट जमाए लेकिन दोनो* के निशाने बहुत करीबी से चूके। कप्तान सुमित के बाएं से बढ़िया क्रॉस पर राजिंदर स्टिक अपनी गेंद नही ले पाए और हैदराबाद के हाथ आया बराबरी पाने का मौका निकल गया।

हैदराबाद तूफांस के कप्तान ने कहा, ’ गोनासिका की टीम ने बढ़िया हॉकी खेली और गोल करने के मौके भुनाए। हमने भ गोल करने के मौके तो बनाए लेकिन बेहतर इस्तेमाल किया होता तो हम यह मैच जीत सकते थे। हम अगले मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेंगे।‘