रविवार दिल्ली नेटवर्क
गोंडा : चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ रेल हादसे के दूसरे दिन गोंडा में ट्रेन हादसे वाली पटरी के मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। हादसे में एक शव मिलने पर मृतकों की संख्या चार हो गई हैं। 10 गंभीर रूप से घायलो को जिला अस्पताल, रेलवे अस्ताल और एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। दो घायलों को लखनऊ रेफर किया गया हैं।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि मृतकों के पोस्टमार्टम कराए गए हैं। घायलों और मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा हैं।दोनों पटरियो से रेल कोचों को हटा दिया गया हैं। मरम्मत का कार्य पूरा कर अप लाइन पर शाम 5 बजकर 9 मिनट पर पहली ट्रेन मालगाडी का संचालन झिलाही स्टेशन से शुरू किया गया, वहीं दूसरी यात्री ट्रेन गोरखधाम चलाई गई। रात्रि में दस बजकर दस मिनट पर दूसरी डाउन लाइन पर मालगाड़ी ट्रेन का मोतीगंज से संचालन शुरू किया गया।