भारत सरकार ने पाली भाषा को शास्त्रीय भाषा किया घोषित

Government of India declared Pali language as a classical language

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : भारत सरकार ने पाली भाषा को शास्त्रीय भाषा घोषित किया है। पाली भाषा को शास्त्रीय भाषा घोषित किए जाने पर पाली भाषा के विद्वानों और प्रोफेसर्स द्वारा खुशी जाहिर की गई है। काफी समय पूर्व भारत में पाली भाषा आम जनों की भाषा मानी जाती थी। सम्राट अशोक ने इसी भाषा में लगभग 2000 के करीब शिलालेख लिखवाए थे। इससे इस भाषा की उपयोगिता और प्रचलन को जाना जा सकता है। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में पाली के शिक्षक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री और भारत सरकार को धन्यवाद दिया है।