दिल्ली में झुग्गी वासियों के लिये बनाये गये फ्लैटों का तुरंत आवंटन करे सरकार- हरी किशन जिंदल

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता पुर्व जिलाध्यक्ष, वजीरपुर से विधानसभा चुनाव लडे हरी किशन जिंदल नें बताया कि दिल्ली में वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया, शालीमार बाग व मेहरौली में कभी पार्क बनाने के नाम पर, कभी अतिक्रमण की आड में DDA, MCD और रेलवे द्धारा मिलकर लगातार झुग्गियां तोडी जा रही है, उनकी झुग्गियां तोडकर गरीब व असहाय लोगो के सिर पर से छत छीनी जा रही है, उन पर अत्याचार हो रहा है |

श्री जिंदल नें कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय से झुग्गीवासियों के पुनर्वास के लिये दिल्ली के जेलरवाला बाग वजीरपुर, भलस्वा, कठपुतली कालोनी, कालका जी, घोगा, नरेला और बवाना व अन्य जगहो पर हजारों-लाखो फ्लैट बनाये गये थे, आवंटन न होने की वजह से वह फ्लैट खराब हो रहे है उनको सरकार द्धारा झुग्गीवासियों को क्यों नही दिया जा रहा है, सरकार को कालोनी वाईज झुग्गीवालों को फ्लैट देकर उसके बाद झुग्गी हटाई जानी चाहिये |

श्री जिंदल नें बताया कि आप व भाजपा की सरकार आपस में नूरा कुश्ती कर रही है, चुनाव के समय वोट मांगने के लिये आप व भाजपा वाले झुग्गीयों की खाक छानते है, चुनाव के बाद उनकी झुग्गियां तोडी जा रही है, कांग्रेस के समय में झुग्गीवाले कभी परेशान नही हुए थे, श्री जिंदल नें दिल्ली के उप राज्यपाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री व केंद्र सरकार से पत्र लिखकर मांग की है कि डेमोलिशन ड्राईव को तुरंत रोका जाये और झुग्गीवालों को जल्द से जल्द फ्लैट अलाट किये जाये |