अरुणाचल प्रदेश एवं मिजोरम के स्थापना दिवस पर राज्यपाल ने दोनों राज्यों के नागरिकों को दी बधाई

Governor congratulated the citizens of both the states on the foundation day of Arunachal Pradesh and Mizoram

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : अरुणाचल प्रदेश एवं मिजोरम के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के नागरिकों को राज्यपाल ले.जन. गुरमीत सिंह ने शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में इन राज्यों के उत्तराखण्ड में निवासरत छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई पारंपरिक व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में पारंपरिक नृत्य, संगीत और लोक कला की झलक देखने को मिली, जो इन राज्यों की सांस्कृतिक विरासत की जीवंतता को अभिव्यक्त करती है।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सशक्त करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की पहल राज्यों के बीच आपसी संवाद, सांस्कृतिक साझेदारी और राष्ट्रीय एकता को और अधिक मजबूत कर रही है।