राज्यपाल ने मेरठ कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बांटीं डिग्रियां

Governor distributed degrees in the convocation ceremony of Meerut Agricultural University

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मेरठ : मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विशविद्यालय के सत्रहवें दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कृषि मंत्री सूर्य शाही ने छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर विभिन विषयों में स्नातक के 254 स्नातकोत्तर के और पीएचडी के 16 छात्रों को उपाधियां प्रदान कीं। इनमें 179 छात्र और 81 छात्राएं शामिल हैं। शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए विभिन्न महाविद्यालयों के 15 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों से सम्मानित किया गया। इस बार दीक्षांत समारोह में 11 छात्राओं और 5 छात्रों को उत्कृष्टता पदक दिए जा गए।

कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बेटियां इस बार भी पदक में आगे रहीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वो अपने जीवन में कृशि के ज्ञान को व्यवहारिकता में लाएं और सरकार के द्वारा दिए जा रहे स्टार्टअप योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाएं। निति आयोग ने देश से खाद्य, तेल में आत्मनिर्भर बनने की सिफारिश की है। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों और छात्रों को इसमें मुख्य भूमिका निभाने का प्रयत्न करना चाहिए। इस अवसर पर हापुड़ जनपद के 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों को किट प्रदान की गईं।