महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार : रमेशचंद मीना

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री रमेशचंद मीना के सोमवार को डूंगरपुर प्रस्थान के दौरान उदयपुर जिले के खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों द्वारा साफा, माला, उपरना आदि पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और अब महिलाएं नरेगा में मैट की भूमिका निभाएंगी। राज्य सरकार की ओर से रोजगार के विभिन्न अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने डूंगरपुर और खेरवाड़ा के जरूरतमंद लोगों को पूर्ण रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया, जिससे रोजगार के लिए पलायन रुके।

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश की उदयपुर यात्रा के दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य श्री राजीव मेघवाल द्वारा मंत्री श्रीमती भूपेश बाल विकास के क्षेत्र से जुड़ी सभी स्वयंसेवी संस्थाओं का भेंटवार्ता कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ शैलेंद्र पंड्या, बाल अधिकारिता विभाग की आयुक्त एवं शासन सचिव श्रीमती अनुप्रेरणा सिंह व अतिरिक्त निदेशक रीना शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक चेतना भाटी, बाल कल्याण समिति के सदस्य जिगनेश दवे, सुरेश शर्मा, शिल्पा मेहता एवं समस्त बालक एवं बालिका गृह के अधीक्षक उपस्थित रहे।