रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : किसी ने सच ही कहा है कि भक्ति का रस अमृतरस से कम नहीं होता और अगर उस रस में होली के रंगों का मिश्रण हो जाए तो फिर क्या कहने। इसी कथन को प्रमाणित किया उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित संस्कार टीवी ने, जहाँ 05 मार्च से 07 मार्च तक तीन दिवसीय होली महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भक्ति रस और भगवान कृष्ण की मस्ती में डूबे सैकड़ों भक्त, होली के त्यौहार को मनाने के लिए उपस्थित हुए।
इस महोत्सव के पहले दिनप्रसिद्ध भजन गायिका सोना जाधव एवं गायक जॉनी सूफी ने खूब रंग जमाया और भक्तों को खूब नचाया। वहीं दूसरे दिन, वृंदावन से पधारे रसिक भजन गायक चित्र-विचित्र जी महाराज ने ब्रज भाषा के कृष्ण भजनों से पूरे परिसर को भक्तिमय कर दिया। तीसरे और अंतिम दिन सुप्रसिद्ध एवं अमर भजन गायक श्री विनोद अग्रवाल के सुपुत्र जतिन अग्रवाल के साथ महावीर शर्मा, निधि खानी और रवीश मिश्रा ने सुमधुर भजनों से कृष्ण भक्तों के हृदय में भक्ति की ज्योत को प्रज्ज्वलित किया।इस तीन दिवसीय आयोजन में भक्तों की खुशियों और उमगों की तरंगों को केवल वहां एकत्रित लोगों ने ही नहीं बल्कि देश-विदेश में बैठे लोगों ने भी संस्कार, सत्संग और शुभ टीवी के माध्यम से महसूस किया। इस भक्तिमय महोत्सव का रसपान केवल टीवी चैनल के माध्यम से जुड़े भक्तों ने ही नहीं बल्कि संस्कार ग्रुप से जुड़े सभी चैनल्स के यूट्यूब और अलग अलग सोशल मीडिया के माध्यम से किया।
संस्कार टीवी विगत पांच वर्षों से होली महोत्सव का आयोजन कर रहा हैऔर इस आयोजन के अन्तर्गत ऐसी मनभावन प्रस्तुतियां होती हैं, जिसकी वजह से यह पूरे देश के लोगों के लिए एक बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम बन गया है। संस्कार टीवी के सीईओ श्री मनोज त्यागी ने त्योहार के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह लोगों को एक साथ लाता है और भाईचारे और एकता की भावना को बढ़ावा देता है। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस वर्ष से संस्कार टीवी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर होली महोत्सव की ही तर्ज पर सितंबर में नंद उत्सव का भी आयोजन करेगा। श्री मनोज त्यागी ने इन त्योहारों को इस तरह से मनाने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि विभिन्न समुदायों के लोगों के बीच सद्भाव और समझ को बढ़ावा मिले।नंद उत्सव के शामिल होने के साथ, संस्कार टीवी एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने वाले सांस्कृतिक समारोहों का केंद्र बनने के लिए तैयार है।
होली महोत्सव का आयोजन इस प्रकार संपन्न हुआ, जिसकी स्मृतियाँ कई दिनों तक लोगों के दिलों में रहेंगी और साथ ही दर्शक, अगले वर्ष के होली महोत्सव के आने का बेसब्री से इंतेज़ार करेंगे।