राष्ट्रीय हरेला उत्सव–2025 का भव्य आयोजन जैन भवन, नई दिल्ली में संपन्न

Grand celebration of National Harela Festival-2025 concluded at Jain Bhawan, New Delhi

संजय दीक्षित

‘‘अपनी धरोहर न्यास,‘‘ ‘‘पर्वतीय लोकविकास समिति‘‘ एवं ‘‘श्री ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस‘‘ के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय हरेला उत्सवद-2025 का भव्य आयोजन शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को जैन भवन, नई दिल्ली के सांस्कृतिक सभागार में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

इस राष्ट्रीय उत्सव का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाना था, बल्कि उन महान विभूतियों को सम्मानित करना भी था, जिन्होंने कृषि, पर्यावरण, धर्म, संस्कृति, साहित्य, शिक्षा, इतिहास, कला और समाज सेवा जैसे विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों ने अपने विचारों से उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षण देने की दिशा में संगठनों की भूमिका की सराहना की।

इस अवसर पर नई दिल्ली की सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज, पटपड़गज विधान सभा के विधायक श्री रवीन्द्र सिंह नेगी, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यन्त गौतम का राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यालय में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अतुल जी जैन के साथ श्री जसवंत जी जैन – राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, श्री महेन्द्र जी बोकरिया जैन -राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री विपुल जी जैन -राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष तथा श्री नेपाल सिंह जी राजनीतिक सलाहकार इस विशेष भेंट वार्ता में उपस्थित रहे। समसामयिक विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई।