नीति गोपेंद्र भट्ट
नई दिल्ली : पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर का वार्षिक शिल्प ग्राम मेला “शिल्प ग्राम उत्सव” इस वर्ष 21 दिसंबर को शुरु होगा। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने विशेष वार्ता में बताया कि 21 से30 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले दस दिवसीय इस भव्य आयोजन का उद्घाटन बुधवार 21 दिसम्बर कोसायं पाँच बजे उदयपुर के शिल्प ग्राम परिसर में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा करेंगे। समारोह कीअध्यक्षता केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और मीनाक्षी लेखी करेंगे।समारोह के विशिष्ट अतिथिगोवा के कला और संस्कृति मन्त्री गोविन्द गावड़े,उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा और राजस्थानविधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चन्द कटारिया होंगे।
गुप्ता ने बताया कि उत्सव के पहले दिन 21 दिसम्बर को समागम,दूसरे दिन 22 दिसम्बर को “एक भारत श्रेष्ठभारत”, तीसरे दिन 23 दिसम्बर को महाराष्ट्र दिवस, चौथे दिन 24 दिसम्बर को गुजरात दिवस,पाँचवें दिन 25 दिसम्बर को राजस्थान दिवस,छठे दिन 26 दिसम्बर को गोवा दिवस,सातवें दिन 27 दिसम्बर को नृत्यम,आठवेंदिन 28 दिसम्बर को स्वरांजली, नौवें दिन 29 दिसम्बर को लोकधारा और दसवें एवं अंतिम दिन 30 दिसम्बरको झंकार शीर्षक से सायं छह बजे से प्रतिदिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी।
उन्होंने बताया कि शिल्प ग्राम उत्सव में फ़ोटोग्राफ़ी और प्लेन एयर आर्ट चित्रकला प्रतियोगिता, क्ले-मॉडलिंगवर्क शॉप, मेहंदी प्रतियोगिता आदि आयोजन भी होंगे।
गुप्ता ने बताया कि शिल्प ग्राम उत्सव की सभी तैयारियाँ ज़ोर शोर से की जा रही है और केन्द्र के सदस्य राज्योंराजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दमन और दीव तथा नागर हवेली के कलाकारों और हस्तशिल्पियों में उत्सवको लेकर भारी उत्साह हैं।
उल्लेखनीय हैकि उदयपुर के शिल्प ग्राम उत्सव की शोहरत दिल्ली के पास सुरजकुंड में आयोजित होने वालेमेले के बराबर है और इसका अवलोकन करने प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में लोग आते हैं।