महावीर जयंती पर दिल्ली विधानसभा में भव्य आयोजन

Grand event organized in Delhi Vidhansabha on Mahavir Jayanti

रविवार दिल्ली नेटवर्क

“महावीर गाथा” के माध्यम से अहिंसा, सत्य और करुणा का संदेश

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा परिसर में रविवार, 6 अप्रैल 2025 को “भगवान महावीर गाथा” नामक एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव और 2624वें जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस बात की जानकारी आज माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता करेंगे। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में तथा माननीय उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह बिष्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। जैन समाज के अनेक विशिष्टजन इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेंगे।

श्री गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रसंत परमाचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी मुनिराज का पावन सान्निध्य प्राप्त होगा, जो भगवान महावीर के जीवन, सिद्धांतों और शिक्षाओं पर विशेष प्रवचन देंगे। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य, करुणा, नैतिकता और शांति के शाश्वत संदेश को प्रसारित करना है।

यह भव्य आयोजन भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव समिति एवं सकल जैन समाज दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम के पश्चात विशेष वात्सल्य भोज की भी व्यवस्था की गई है।