राजस्थान रत्नाकर द्वारा हमारे राम नाटिका का भव्य आयोजन

नीति गोपेंद्र भट्ट

दिल्ली में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख संस्था राजस्थान रत्नाकर ने नई दिल्ली के सिविक सेंटर के केदार नाथ साहनी ऑडिटोरियम में सुप्रसिद्ध कलाकार आशुतोष राणा और राहुल भूचर तथा साथी कलाकारों द्वारा मंचित हमारे राम नाटक का भव्य आयोजन किया।इस अवसर पर संस्था के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन अयोध्या में श्री राम लला के नूतन विग्रह की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में हुई प्राण प्रतिष्ठा और संस्था के 50 वर्ष पूर्ण करने पर स्वर्ण जयंती समारोह की शृंखला का शुभारम्भ किए जाने की कड़ी में एक अविस्मरणीय आयोजन था।

तीन घण्टे से भी अधिक लम्बे इस नाटक की संकल्पना,विषय वस्तु और विभिन्न कड़ियों की प्रस्तुति ना केवल प्रभावशाली रहीं वरन बहुत ही सारगर्भित और प्रभु राम के चरित्र के अनुरूप शिक्षाप्रद,ज्ञानवर्धक और दूरदर्शी सन्देश देने वाली थी।

हमारे राम नाटक की इस रोमांचक प्रस्तुति में राहुल भूचर ने भगवान राम और आशुतोष राणा ने रावण का किरदार निभाया । भव्य सेट्स आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी और प्रभावी ध्वनि संयोजन तथा कलाकारों की डायलोग डिलीवरी ने नाटक में दर्शकों को पूरे समय बाँधे रखा।

हमारे राम नाट्य संयोजन में जो प्रसंग शामिल किए गए थे वे बहुत ही मर्म से भरे हुए और सनातन धर्म के उपदेश देने वाले थे।

राजस्थान रत्नाकर के प्रधान शंकर जयपुरिया उप प्रधान ललित पोद्दार अरविंद गुप्ता महामन्त्री सुमित गुप्ता मंत्री मुकेश गुप्ता सयुंक्त सचिव अमित गोयल और कोषाध्यक्ष प्रवीण जालान ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर कई लब्ध प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद थे।